भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) श्रीलंका क्रिकेट के साथ मिलकर 2026 टी20 विश्व कप की सह-मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा। हालांकि, T20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक दो महीने पहले, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल एक अभूतपूर्व ब्रॉडकास्टिंग संकट का सामना कर रही है, क्योंकि खबरों के मुताबिक JioStar ने आईसीसी की गवर्निंग बॉडी से कहा है कि वह अपने तीन साल के इंडिया मीडिया राइट्स एग्रीमेंट के बाकी दो साल पूरे नहीं कर सकती।
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के कंट्रोल वाले ब्रॉडकास्टर (जियोस्टार) ने 2027 तक चलने वाली अपनी तीन बिलियन डॉलर की डील को पूरा न कर पाने का मुख्य कारण बढ़ते वित्तीय नुकसान को बताया है। JioStar के अचानक बाहर निकलने की वजह प्लेटफ़ॉर्म को हो रहा भारी फाइनेंशियल नुकसान बताया जा रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी ने 2026-29 साइकिल के लिए भारत के मीडिया राइट्स के लिए पहले ही एक नई बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें वह लगभग 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग कर रहा है। हालांकि, जियोस्टार (JioStar) के पीछे हटने से आईसीसी की योजनाएं गड़बड़ा गई हैं।
JioStar द्वारा साइन की गई 2024-27 साइकिल की डील की कीमत तीन बिलियन डॉलर थी, क्योंकि इसमें हर साल कम से कम एक बड़ा पुरुषों का क्रिकेट टूर्नामेंट शामिल था। जियोस्टार के बाहर निकलने के बाद, ICC ने कई बड़े प्लेटफॉर्म को इनविटेशन भेजे हैं।
