भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक के बाद एक सभी टीमें अपने स्क्वाड जारी कर रही हैं। 20 टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए अब ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना स्क्वाड जारी किया है। ऑस्ट्रेलिया की कमान वर्ल्ड कप में मिचेल मार्श संभालेंगे। वहीं दो अनुभवी गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है।

इसके अलावा कूपर कोनोली और मैथ्यू कुहनेमैन के रूप में दो नए खिलाड़ियों को भी इस टीम में चुना गया है। अनुभवी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप के लिए चुनी गई यह टीम काफी बैलेंस और विरोधी टीमों के लिए खतरनाक नजर आ रही है। टिम डेविड और कैमरन ग्रीन के रूप में टीम के पास दो हार्ड हिटर्स हैं।

India Cricket Schedule 2026: 5 टेस्ट, 18 वनडे इस साल खेलेगी टीम इंडिया; दो ICC टाइटल और 2 गोल्ड मेडल पर होगी नजर

ओपनर ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, शुरू से आखिरी तक इस स्क्वाड में सितारों की भरमार है। ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में अनुभव, टैलेंट और ऑलराउंड खेल वाले खिलाड़ी सभी मौजूद हैं। कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टाइनिस के रूप में दो पेस ऑलराउंडर टीम के पास हैं। वहीं ग्लेन मैक्सवेल के रूप में एक धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर टीम का हिस्सा हैं।

ऑस्ट्रेलिया का ग्रुप बेहद आसान

ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज में ओमान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मुकाबला 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। यानी टूर्नामेंट शुरू होने के चार दिन बाद कंगारू टीम का अभियान शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।

राशिद कप्तान, मुजीब समेत 4 खिलाड़ियों की वापसी, ये है T20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जेवियल बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, मार्कस स्टाइनिस, एडम जाम्पा, मैथ्यू शॉर्ट।