भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आने वाले कुछ ही दिनों में आईसीसी द्वारा शेड्यूल जारी किया जा सकता है। उससे पहले इस विश्व कप को लेकर कुछ अहम जानकारी सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत के उन पांच शहरों का नाम सामने आया है जहां टी20 विश्व कप 2026 के मुकाबले खेले जा सकते हैं। इतना ही नहीं यह भी बताया गया है कि फाइनल मुकाबला भारत होस्ट करेगा और यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीसीसीआई के उच्च अधिकारियों के बीच एक मीटिंग में फैसला लिया गया है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तुलना में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले कुछ ही शहरों में होंगे और प्रत्येक वेन्यू को कम से कम 6 मैच मिल सकते हैं। इसके लिए अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को चुना गया है। गौरतलब है कि श्रीलंका संयुक्त मेजबान है तो तीन वहां के स्टेडियम भी इसे होस्ट करेंगे जिसके वेन्यू फाइनल होना बाकी हैं।
साथ ही लखनऊ और बेंगलुरु पर अभी तस्वीर साफ नहीं है। क्योंकि श्रीलंका के भी अभी स्टेडियम फाइनल होना बाकी हैं और वहां के वेन्यू सामने आने के बाद ही अंतिम फैसला होगा। साथ ही भारतीय बोर्ड का यह भी मानना है कि जिन वेन्यू पर महिला विश्व कप 2025 के मुकाबले हुए थे वहां टी20 विश्व कप के मुकाबले नहीं होंगे। गुवाहाटी, विशाखापट्टनम, इंदोर, नवी मुंबई इस लिस्ट से सीधे-सीधे बाहर हो जाएंगे।
कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच?
अगर पाकिस्तान की बात करें तो वो अगर भारत के सामने या किसी भी टीम के सामने फाइनल व सेमीफाइनल में आता है तो उसके मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू यानी श्रीलंका में ही होंगे। वहीं भारत-पाकिस्तान का लीग मैच या नॉकआउट मैच भी श्रीलंका में ही होगा। वहीं आईसीसी ने बीसीसीआई से यह भी साफ कर दिया है कि अगर श्रीलंका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया तो श्रीलंकाई टीम कोलंबो में ही खेलेगी।
इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए ही शेड्यूल फाइनल किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमें पक्की हो चुकी हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। इसके लिए शेड्यूल आईसीसी द्वारा जारी किया जाना है। बीसीसीआई ने अपना शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया है। जल्द ही इस पर अंतिम फैसला भी लिया जा सकता है।
