टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका लगा। इस टीम के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं और वो अब इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। अब होल्डर की जगह वर्ल्ड कप की टीम में ओबेद मैककॉय को शामिल किया गया है। होल्डर को अपनी इंजरी से उबरने में समय लग सकता है और उनका वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना वेस्टइंडीज टीम के लिए काफी बुरा है।
काउंटी चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हुए होल्डर
जेसन होल्डर टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए बेताब थे और वो 2024 काउंटी चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गए। उनके इस तरह से चोटिल होने के बाद उनका वर्ल्ड कप में खेलने का इस बार सपना टूट गया। वेस्टइंडीज के पूर्व चयनकर्ता डेसमंस हेन्स ने इस ऑलराउंडर के टीम से बाहर होने पर दुख जताया और कहा कि उनकी कमी मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह महसूस की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई की वो जल्दी ही ठीक होकर टीम में वापसी करेंगे।
वहीं होल्डर की जगह टीम में शामिल किए गए मैककॉय के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है और उनके आने से टीम में नई ऊर्जा आएगी। उन्होंने कहा कि होल्डर जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को खोना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन, हमें ओबेद मैककॉय की क्षमताओं पर भरोसा है। मैककॉय ने कई मौकों पर खुद को साबित किया है और इंटरनेशनल मंच पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने पूरा अवसर मिलेगा।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो चरवाहा।
रिजर्व: काइल मेयर्स, मैथ्यू फोर्डे, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श, आंद्रे फ्लेचर।