बीसीसीआई जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करने वाली है। बीसीसीआई से पहले कई दिग्गज अपने-अपने हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर चुके हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी सोशल मीडिया पर बताया कि उनके अनुसार कौन से 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए टीम चुना जाना चाहिए।
शुभमन गिल को नहीं मिली टीम में जगह
वसीम जाफर ने जिन खिलाड़ियों को चुना है उसमें ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का नाम दिया है। जाफर की टीम में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम नहीं है। वहीं जाफर ने विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन और ऋषभ पंत को चुना है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को भी जाफर की टीम में जगह नहीं दी है।
संदीप शर्मा को टीम में देखना चाहते हैं फैंस
जाफर ने गेंदबाजों में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह को चुना है। जाफर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस ने कहा कि इस टीम में राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा और सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन को चुना जाना चाहिए था। राजस्थान के लिए खेलते हुए संदीप शर्मा ने अब तक केवल 4 ही मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 8 विकेट हैं। उन्होंने 7.13 के इनकनोमी रेट से रन दिए। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन ने छह मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 12 विकेट झटके हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वसीम जाफर की टीम– रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह