भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। टीम अजेय रहते हुए सुपर-8 में पहुंची। उन्हें ग्रुप राउंड का आखिरी मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है। भारत के शानदार प्रदर्शन को देखकर नवजोत सिद्धू ने कहा की टीम इंडिया एकजुट होकर खेल रही है और यही उसकी सबसे बड़ी कायमाबी है।

सिद्धू ने बताया क्यों कामयाब है टीम इंडिया

सिद्धू ने स्टोर स्पोर्ट्स से बातचीत में इंडिया के लिए कहावत कही। उन्होंने कहा, ‘चीटियां भी इकट्ठा हो जाती हैं तो शेर की खाल उतार सकती है, तिनके भी एक साथ आ जाएं तो वह बारिश से बचने के लिए छप्पर बन सकती है। संगठित हुई शक्ति जीत का कारण और विभाजित हुई शक्ति पतन का कारण। यही मूल मंत्र है।’

एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं भारतीय गेंदबाज

उन्होंने आगे कहा कि उनके अनुसार टीम इंडिया का संगठित होकर उभरना सबसे बड़ी सकरात्मक बात है। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पंड्या को आप आईपीएल में देखिए और यहां देखिए। जमीन-आसमान का फर्क है। बुमराह को तो कंडीशंस चाहिए। अगर गेंदबाजी देखेंगे तो केंद्र बिंदू बुमराह भी है अर्शदीप भी है। अगर आप विकेट के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज हार्दिक पंड्या है। हमारे चारो गेंदबाज कमाल कर रहे हैं। एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रही है गेंदबाजी।’

कोहली के बल्ले से निकलेगी बड़ी पारी

सिद्धू ने यहां यह भविष्यवाणी कर दी कि कोहली के बल्ले से जल्द ही बड़ी पारी भी निकलेगी। उन्होंने कहा, ‘सूर्यकुमार ने 50 (अर्धशतक) बना लिया है, रोहित शर्मा ने भी 50 बना लिया है जिसने नहीं बनाया जब वह 100 बनाएगा तो ऐसा 100 बनाएगा कि कुतुब मिनार भी नीचे उतर आएगा। भारत के खिलाड़ी अलग-अलग नहीं खेल रहे हैं। इंडिया एक शक्ति की तरह एकजुट होकर खेल रही है।’