T20 World Cup Prize Money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया और अपना खजाना टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों के लिए खोल दिया। इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी राशी ईनाम के रूप में दी जाएगी। वहीं आईसीसी ने टूर्नामेंट में उप-विजेता रहने वाली टीम को बड़ी राशी ईनाम में देने की घोषणा की। इस सीजन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम साथ ही सेकेंड राउंट में आने वाली टीम के अलावा 20वें स्थान पर रहने वाली टीम को भी प्राइज मनी दी जाएगी।

विनर टीम को मिलेगी 20.4 करोड़ की ईनामी राशि

इस बार जो टीम चैंपियन बनेगी उसे ईनाम के रूप में 20.4 करोड़ रुपये की ईनामी राशी दी जाएगी जबकि उप-विजेता टीम को 10.6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि सेकेंड राउंड यानी सुपर 8 में आने वाली टीमों को 3.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इस सीजन में जो टीमें 9वें से लेकर 12वें स्थान पर रहेंगी उन टीमों को 2.05 करोड़ रुपये मिलेंगे तो वहीं 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को भी 1.8 करोड़ रुपये ईनाम के रूप में दिए जाएंगे, यानी जो भी टीमें इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है किसी को भी खाली हाथ नहीं रहना होगा। इस बार आईसीसी ने मैच जीतने वाली प्रत्येक टीमों को 26 लाख रुपये अलग से देने का ऐलान किया है जो अन्य ईनामी राशि से अलग होगी। आईसीसी की टोटल प्राइजमनी इस बार 93.5 करोड़ रुपये है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मिलने वाली ईनामी राशी

विजेता – 20.4 करोड़
उपविजेता – 10.6 करोड़
प्रत्येक सेमीफाइनलिस्ट – 6.5 करोड़
सुपर 8 में पहुंचने वाली टीमें – 3.2 करोड़
9वें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमें – 2.05 करोड़
13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमें – 1.8 करोड़
प्रत्येक मैच जीतने के बाद – 26 लाख