पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने प्रदर्शन के कारण कटघरे में हैं। टी20 वर्ल्ड कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से फैंस निराश और दिग्गज खिलाड़ी हैरान है। हर कोई इस हार के पीछे अलग-अलग कारण बता रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बदलाव के मूड में है।

पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन

पाकिस्तान टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच हार गई थी। यहां उसका सामना पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिकी टीम से था। पाकिस्तान को यहां सुपर ओवर में जाकर मात मिली। वहीं इसके बाद भारत के खिलाफ भी उन्हें हार मिली। पाकिस्तान भारत के खिलाफ 119 रन का स्कोर भी चेज नहीं कर पाया। इस हार ने उनके बाहर जाने का रास्ता लगभग तय कर दिया था।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होगा बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी खिलाड़ियों को निराशाजनक प्रदर्शन के लिए सजा देने के लिए तैयार हैं। खबरों की मानें तो बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कुछ खिलाड़ियों को डिमोट करेगा यानी उनके पे ग्रेड में बदलाव करेगा। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर किया जाएगा।

सेलेक्शन समिति में भी होंगे बदलाव

सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि मैनेजमेंट टीम में भी बदलाव होंगे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड सेलेक्शन समिति में लोगों की संख्या को कम किया जाएगा। पीसीबी एक बार फिर से चीफ सेलेक्टर का चयन कर सकते हैं। कुछ समय पहले तक वहाब रियाज सेलेक्शन समिति के अध्यक्ष थे हालांकि बाद में उन्हें इस पद से हटा दिया गया था। हालांकि वहाब फिर भी टीम का हिस्सा है। तब पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि समिति “संतोषजनक निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए बहस और तर्क के आधार पर बहुमत से निर्णय लेगी।