यूगांडा के वरिष्ठ स्पिनर फ्रैंक नसुबुगा ने बुधवार 6 जून 2024 को गुयाना में इतिहास रच दिया। फ्रैंक नसुबुगा टी20 विश्व कप 2024 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। फ्रैंक नसुबुगा ने 43 साल की उम्र में अपने पहले टी20 विश्व कप में 4 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए। फ्रैंक नसुबुगा का यह स्पेल (4-2-4-2) टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी गेंदबाज (जिसने पूरे 4 ओवर फेंके हों) की ओर से दिए गए सबसे कम रन हैं।

इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 में ही श्रीलंका के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने 7 रन (4-0-7-4) दिये थे। फ्रैंक नसुबुगा के ताजा प्रदर्शन के बाद एनरिक नॉर्खिया का रिकॉर्ड टूट गया।

फ्रैंक नसुबुगा ने 43 साल की उम्र में अपना पहला टी20 विश्व कप खेला। उन्होंने टी20 विश्व कप में डेब्यू करते हुए रिकॉर्ड बनाया। फ्रैंक नसुबुगा को अपना पहला विश्व कप खेलने के लिए डेब्यू के बाद 27 साल तक इंतजार करना पड़ा।

16 साल की उम्र में खेला था पहला इंटरनेशनल मैच

फ्रैंक नसुबुगा ने 1997 आईसीसी ट्रॉफी (ICC जोन 6 टूर्नामेंट) में ईस्ट एंड सेंट्रल अफ्रीका के लिए खेलते हुए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उस समय फ्रैंक नसुबुगा की उम्र मात्र 16 साल थी। उन्होंने 20 मई 2019 को बोत्सवाना के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फ्रैंक नसुबुगा के बारे में एक दिलचस्प फैक्ट शेयर किया था। आईसीसी ने अपनी पोस्ट में लिखा था, फ्रैंक नसुबुगा का 27 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर अकेले उनके यूगांडा के 6 टी20 विश्व कप साथियों से भी ज्यादा पुराना है।

टीम के 6 खिलाड़ियों की उम्र उनके करियर से भी कम

मतलब टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई यूगांडा की टीम में 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 27 साल से कम है। फ्रैंक नसुबुगा ने अब तक 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल हैं। उनमें 4.79 की इकॉनमी रेट से 55 विकेट लिए हैं।

यही नहीं, फ्रैंक नसुबुगा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में लगातार दो मेडन ओवर फेंके। फ्रैंक नसुबुगा टी20 विश्व कप के इतिहास में लगातार मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। फ्रैंक नसुबुगा 2012 में अजंता मेंडिस के बाद टी20 विश्व कप के किसी मैच में 20 डॉट बॉल फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने।

T20 विश्व कप में विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज

फ्रैंक नसुबुगा टी20 विश्व कप में विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज भी बने। टी20 विश्व कप में सबसे अधिक उम्र में विकेट लेने का रिकॉर्ड 10 मार्च 2016 को अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के मैच में बना था। उस मैच में हॉन्गकॉन्ग के रेयान कैम्पबेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए थे। रेयान कैम्पबेल की उम्र तब 44 साल और 32 दिन थी, जबकि फ्रैंक नसुबुगा ने 43 साल 228 दिन है।

टी20 विश्व कप में सबसे कम रन देने वाले शीर्ष-5 गेंदबाज

गेंदबाजदेशरन दिएकब
फ्रैंक नसुबुगायूगांडाचार रन2024
एनरिक नॉर्खियासाउथ अफ्रीकासात रन2024
अजंता मेंडिसश्रीलंकाआठ रन2012
महमूदुल्लाहबांग्लादेशआठ रन2014
वानिंदु हसरंगाश्रीलंकाआठ रन2022