अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20वर्ल्ड कप शुरू होने में 1 महीने का वक्त रह गया है। इससे पहले तमाम टीमें अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर रहे हैं। हर कोई उस पर राय दे रहा है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मालकल वॉन ने सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। इन 4 टीमों में भारत नहीं है।
माइकल वॉन ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया,साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का नाम लिया है। इनमें से तीन टीमें घोषित हो गई हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान बाकी है। इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इसके अलावा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर टॉम हार्टले को चुना गया है।
स्टीव स्मिथ को नहीं चुने गए
साउथ अफ्रीका की टीम में क्विंटन डिकॉक, रिजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम और डेविड मिलर को चुना गया है। रायन रिकल्टन भी चुने गए हैं। एनरिख नॉर्खिया की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा कदम उठाया है। स्टीव स्मिथ को नहीं चुना है। इसके अलावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले फ्रेजर मैक्गर्क भी नहीं चुने गए हैं।
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।
दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी। और ट्रिस्टन स्टब्स। रिजर्व: नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।
ऑस्ट्रेलिया टीम: एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।