टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में 5 मैच बचे हैं। सुपर-8 में एक टीम के लिए स्पॉट खाली है। ग्रुप डी के आखिरी 2 मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स सुपर-8 की रेस में हैं। बांग्लादेश के 3 मैच में 4 अंक हैं। वहीं नीदरलैंड्स के 3 मैच में 2 अंक हैं। बांग्लादेश को नेपाल और नीदरलैंड्स को श्रीलंका से मैच खेलना है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या क्वालिफिकेशन का समीकरण

ग्रुप डी में नेपाल की दक्षिण अफ्रीका से दिल तोड़ने वाली हार के बाद भी सुपर आठ में एक स्थान खाली है। नेपाल और श्रीलंका के बाहर होने के बाद मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच है। बांग्लादेश जीत के साथ अपना स्थान पक्का कर लेगा, लेकिन अगर वह किंग्सटाउन में नेपाल के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो जाए। इसके बाद श्रीलंका को नीदरलैंड्स की टीम हरा देती है, तो मामला नेट रन रेट पर निर्भर करेगा।

बांग्लादेश का नेट रनरेट भी अच्छा

बांग्लादेश का नेट रनरेट भी अच्छा है। उसका नेट रनरेट 0.478 है। नीदरलैंड्स का रन रेट -0.408 है। यानी डच टीम की बात केवल जीत से नहीं बनेगी। अगर नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाती है और बांग्लादेश को 38 रन से हार का सामना करना पड़ता है तो नीदरलैंड्स को श्रीलंका को कम से कम 15 रन से हराना होगा। नीदरलैंड्स के लिए अच्छी बात यह है कि उसे बाद में मैच खेलना है। ऐसे में उसे पता होगा कि सुपर-8 में क्वालिफाई करने के लिए क्या करना होगा।

सुपर-8 में ग्रुप-1 में मिलेगी जगह

नीदरलैंड्स या बांग्लादेश में से सुपर-8 में क्वालिफाई करने वाली टीम को ग्रुप-1 में जगह मिलेगी। इस ग्रुप में अफगानिस्तान,भारत और ऑस्ट्रेलिा हैं। ग्रुप-2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और अमेरिका हैं। दोनों ग्रुप से 1-1 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं में खेला जाएगा।