2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आगामी टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को लेकर एक बड़ा दावा किया है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा है कि 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ में रखा गया है, जहां उसका रास्ता बिल्कुल आसान नहीं होगा।

सुपर 8 में साउथ अफ्रीका का जाना मुश्किल- गंभीर

साउथ अफ्रीका को आगामी टी20 विश्व कप में ग्रुप डी में श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल के साथ रखा गया है। गौतम गंभीर ने कहा है कि इन टीमों के सामने साउथ अफ्रीका का सामना जरूर कठिन रहने वाला है, लेकिन टेम्बा बावुमा की कप्तानी में यह टीम चाहेगी कि वह अगले राउंड में पहुंचे। गंभीर ने कहा कि टी20 क्रिकेट में वापसी के सीमित अवसर ही होते हैं और वह चाहते हैं कि साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में रहे। गंभीर ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि साउथ अफ्रीका का सुपर 8 में जाना भी मुश्किल हो सकता है।

वर्ल्ड कप से पहले स्टार क्रिकेटर के भाई ने जमाई धाक, साउथ अफ्रीका में  पंजा लेकर दिलाई टीम को जीत

हर कोई अच्छी प्रतियोगिता चाहता है- गौतम गंभीर

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, “ऐसा लगता है लेकिन कौन जानता है कि दक्षिण अफ्रीका इस बार ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ में कैसे खुद को जिंदा रखेगी? मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे क्योंकि आप सुपर 8 में अच्छी टीमें देखना चाहते हैं। आप एक ऐसी प्रतियोगिता देखना चाहते हैं जहां आपको चुनौती मिले।” गंभीर ने आगे कहा कि यह वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका के लिए कतई आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि आपके पास टी20 में वापसी के सीमित अवसर होते हैं।

गावस्कर के बाद रोहित और कोहली के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, कहा- T20WC 2024 की टीम में मिलनी चाहिए जगह

वेस्टइंडीज को देखकर बहुत अच्छा लगेगा- गंभीर

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि इस टी20 वर्ल्ड कप में ये देखकर काफी अच्छा लगेगा कि वेस्टइंडीज इसका हिस्सा है। 2022 में क्वालिफाई करने में असफल रही वेस्टइंडीज के रहने से टूर्नामेंट काफी रोमांचक होगा। गंभीर ने कहा कि आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी घरेलू विश्व कप में खेलने के हकदार हैं। गंभीर ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वेस्टइंडीज इस फॉर्मेट की कितनी खतरनाक टीम है।