पाकिस्तानी टीम को जिस तरह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार मिली उससे सभी हैरान हैं। टीम की एकजुटता को इसके पीछे का बड़ा कारण बताया जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो बाबर आजम भी इसे ही टीम के निराशाजनक प्रदर्शन का कारण मानते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर खुलकर बात की।

पाक टीवी के पत्रकार के मुताबिक आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान की बैठक हुई थी। इस मीटिंग में टीम के कोच गैरी कस्टर्न सेलेकटर वहाब रियाज के अलावा कप्तान बाबर ने स्पीच दी। बाबर आजम ने अपनी स्पीच में कहा कि उन्हें ऐसी हार का डर था।

बाबर बोले – मैं बच्चा नहीं हूं

पत्रकार ने बताया कि बाबर आजम उनके खिलाफ ड्रेसिंग रूम में हो रही बातों को लेकर अपना मत रखा। उन्होंने टीम के माहौल पर भी सवाल उठाया। वीडियो के मुताबिक बाबर ने कहा,’ आज हम हार कर यहां से जा रहे हैं लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि जो हमारे साथ हो रहा है हम उसी हकदार थे। मैं बच्चा नहीं हूं मेरे पीछे क्या कहानी चल रही थी मेरी कप्तनी को लेकर कौन क्या बोल रहा था मेरे कानों तक सबकुछ पहुंच रहा था। मुझे यहां अमेरिका आने से पहले पता था मेरी कप्तानी के बारे कौन क्या सोच रहा है। मुझे यह डर पहले से था कि हम पहले ही राउंड से बाहर न हो जाएगा।’

बाबर का खिलाड़ियों का पैगाम

इस वीडियो में पत्रकार ने बताया कि कप्तान ने कहा, ‘मैं यह पैगाम देना चाहता हूं कि मुझे हर बात के इल्म है कि कौन क्या सोचता है। बतौर कप्तान मैं जो कर सकता था वह किया। मुझे बुरा लगा है और मेरे दिल में जो भी है मैं वह साफ-साफ कह रहा हूं।’

बाबर के स्पीच के बाद ड्रेसिंग रूम में थी खामोशी


इसी वीडियो में दावा किया गया कि बाबर आजम की स्पीच के बाद कोई किसी भी खिलाड़ी ने कुछ नहीं कहा। न तो किसी सहायक कोच ने कुछ कहा। आमतौर पर सीनियर खिलाड़ी भी स्पीच देते हैं लेकिन उस दिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।