ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 1 मई को जून 2024 में शुरू होने टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक में पहली बार स्टीव स्मिथ को पुरुष विश्व कप टीम से बाहर कर दिया, जबकि कैरेबियन जाने वाली फ्लाइट में जगह बनाने में जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी विफल रहे।

18 महीने बाद कैमरन ग्रीन की वापसी

टीम में एश्टन एगर और कैमरन ग्रीन हैं। लगभग 18 महीनों तक अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से अनुपस्थित रहने के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को चुना। पिछले 12 महीनों से अंतरिम आधार पर टी20 टीम का नेतृत्व करने वाले मिचेल मार्श को औपचारिक रूप से अपने दूसरे पुरुष टी20 खिताब के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।

स्टीव स्मिथ को नहीं मिला मौका

स्टीव स्मिथ ने साल 2014 के बाद खेले गए सभी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। उनके टीम में रहते हुए ऑस्ट्रेलिया 2015 (वनडे), 2023 (वनडे) और 2021 (टी20) का वर्ल्ड कप जीता है। उन्होंने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से केवल एक ही टी20 मैच खेला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड को जगह दी। स्मिथ आईपीएल में भी अनसोल्ड रहे थे जिसके बाद वह इस लीग में कमेंट्री कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर , एडम ज़म्पा।

अफगानिस्तान ने भी किया टीम का ऐलान

इससे पहले अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। उसने टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर राशिद खान को सौंपी है।

T20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक , फजलहक फारुकी, फरीद अहमद मलिक। रिजर्व: सादिक अटल, हजरतुल्लाह जजाई, सलीम सफी।