T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा हो और कोई विवाद न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता! साल 2008 का मंकी गेट विवाद कोई नहीं भूल सकता है। वहीं पिछले दौरे पर तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी हुई थी। अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेन इन ब्लू को ऐसा खाना परोसा गया कि उससे खिलाड़ी नाराज हो गए हैं। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार उन्हें प्रैक्टिस सेशन के बाद ठंडा खाना परोसा गया। मेन्यू में सैंडविच था। यही नहीं टीम इंडिया ने प्रैक्टिस के लिए भी मना कर दिया है। इसका कारण यह है कि उन्हें होटल से कम से कम 45 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बीसीसीआई सूत्रों ने बताया, “टीम इंडिया को जो खाना परोसा गया वह अच्छा नहीं था। उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया। उन्होंने आईसीसी को यह भी बताया कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद दिया गया खाना ठंडा था और अच्छा नहीं था।” गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टी20 विश्व कप 2022 के दौरान भोजन उपलब्ध करा रही है। आईसीसी दोपहर के भोजन के बाद कोई गर्म भोजन नहीं दे रही है। हालांकि, द्विपक्षीय सीरीज में मेजबान देश भोजन उपलब्ध कराता है।
टीम इंडिया अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले रही
इसके अलावा टीम इंडिया अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले रही है क्योंकि उन्हें टीम होटल से लगभग 45 मिनट की दूरी पर इसके लिए वेन्यू की पेशकश की। बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, “टीम इंडिया ने अभ्यास सत्र नहीं किया क्योंकि उसे ब्लैकटाउन में प्रैक्टिस वेन्यू की पेशकश की गई थी, इसलिए उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वह टीम होटल से 45 मिनट की दूरी पर है।”
भारत अगला मैच नीदरलैंड से
भारत अगला मैच नीदरलैंड से खेलेगा। यह मैच 27 अक्टूबर को प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना है। इससे पहले 23 अक्टूबर को मेलबर्न में टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया था। सुपर-12 के ग्रुप-2 में टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश शीर्ष है। साउथ अफ्रीका तीसरे और जिम्बाब्वे चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान पांचवें और नीदरलैंड छठे नंबर पर है।