South Africa vs Netherlands: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 40वें मैच में साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराकर नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर किया। एडिलेड के एडिलेड ओवल में टेंबा बावुमा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नीदरलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम 159 रन के टारगेट के जवाब में 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन ही बना पाई। प्रोटियाज को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था, लेकिन वह चोकर्स का टैग नहीं हटा पाई। उसकी हार से भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच नॉक आउट मुकाबला हो गया। जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

साउथ अफ्रीका की पारी

साउथ अफ्रीका का खाता क्विंटन डी कॉक ने पारी की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर खोला। टीम को पहला झटका फ्रेड क्लासेन ने डीकॉक को 13 रन पर आउट करके दिया। उन्हें विकेट के पीछे स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया। टीम का स्कोर 2.4 ओवर में 21 रन पर 1 विकेट हो गया। पॉल वैन मीकेरेन ने टेंबा बावुमा को बोल्ड करके अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। उन्होंने 20 गेंदों पर 20 रन बनाए।

रोसौव 19 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए

इस तरह से पावरप्ले समाप्त होने पर टीम का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट पर 39 रन हो गया। रिले रोसौव 19 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ब्रैंडन ग्लोवर ने मैक्स ओडॉड के हाथों के हाथों कैच कराया। टीम का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट पर 68 रन हो गया। एडेन मार्कराम को 17 रन पर फ्रेड क्लासेन ने स्टीफन मायबर्ग के हाथों कैच करा दिया। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 91 रन हो गया।

ब्रेंडन ग्लोवर ने 3 विकेट लिए

ब्रेंडन ग्लोवर ने डेविड मिलर को 17 और वेन पार्नेल डक पर आउट कर दिया। टीम का स्कोर 16 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन हो गया। हेनरिक क्लासेन को बास डी लीड ने 21 रन पर आउट कर दिया। टीम का स्कोर 17.3 ओवर में 7 विकेट पर 120 रन हो गया। केशव महाराज को बास डी लीड ने 13 रन पर आउट किया। नीदरलैंड की ओर से ब्रेंडन ग्लोवर ने 3 विकेट लिए। फ्रेड क्लासेन और बास डी लीड ने 2-2 विकेट लिए। पॉल वैन मीकेरेन ने 1 विकेट लिया।

नीदरलैंड की अच्छी शुरुआत

स्टीफन मायबर्ग और मैक्स ओडॉड ने नीदरलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम ने पावरप्ले में बगैर विकेट के 48 रन बनाए। दोनों के बीच 8.3 ओवर में 58 रनों की साझेदारी हुई, जिसे एडेन मार्कराम ने तोड़ा। स्टीफन मायबर्ग को 37 रन पर उन्होंने रिले रोसौव के हाथों कैच कराया। इसके बाद ओडेड और टॉम कूपर के बीच 25 गेंद पर 39 रनों की साझेदारी हुई।

कूपर ने 19 गेंद पर 35 रन ठोके

केशव महाराज ने ओडेड को 13 वें ओवर में कागिसो रबाडा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 31 गेंद पर 29 रन बनाए। 13 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 98 रन हो गया। उन्होंने टॉम कूपर को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराकर तीसरी सफलता दिलाई। कूपर ने 19 गेंद पर 35 रन ठोके। 18वें ओवर की पहली गेंद पर एनरिक नॉर्खिया ने बास डी लीड को 1 रन पर बोल्ड किया। टीम का स्कोर 17.1 ओवर में 123 रन पर 4 विकेट हो गया।

केशव महाराज ने लिए 2 विकेट

कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए। स्कॉट एडवर्ड्स 7 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। नॉर्खिया और मार्कराम को 1-1 विकेट मिला। अफ्रीका की टीम में दो बदलाव हुआ। डेविड मिलर और केशव महाराज की वापसी हुई। नीदरलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

पढ़ें साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच का बॉल टू बॉल स्कोर

साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11 – टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी।

नीदरलैंड प्लेइंग 11- स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओडॉड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), रूलोफ वैन डेर मर्वे, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, ब्रैंडन ग्लोवर।

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, Australia, 2022

South Africa 
145/8 (20.0)

vs

Netherlands  
158/4 (20.0)

Match Ended ( Day – Super 12 – Match 28 )
Netherlands beat South Africa by 13 runs