T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को सुपर-12 के ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। कीवी टीम 2 मैच में 1 मैच जीती है और 1 मैच बारिश से धुला है। ऐसे में वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं श्रीलंका की 2 मैच में से 1 मैच जीतकर अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। दासुन शनाका की टीम अगर मैच जीतती है इस ग्रुप में सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचक हो जाएगी।

न्यूजीलैंड की टीम यह मैच जीती तो टीम के 3 मैच में 5 अंक हो जाएंगे। उसका नेट रन रेट भी +4.450 है। इंग्लैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 अंक हैं, लेकिन तीनों टीमों ने 3-3 मैच खेल लिए हैं। ऐसे में अगर कीवी टीम मैच जीतती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की मजबूत दावेदार होगी। आगे वह इंग्लैंड और आयरलैंड से मैच खेलेगी। वहीं श्रीलंका की टीम भी 2 मैच ही खेली है और नेट रन रेट +0.450 है। टीम अगर मैच जीतती है तो वह शीर्ष पर पहुंच जाएगी। हारने पर सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी। आगे उसका अफगानिस्तान और इंग्लैंड से मैच है।

न्यूजीलैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम का स्पिनर्स के खिलाफ टेस्ट

न्यूजीलैंड के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। डेवोन कॉनवे, फिन एलन और ग्लेन फिलिप्स फॉर्म में चल रहे हैं। इस तिकड़ी का लंका की स्पिन जोड़ी महेश थीक्षाना और वनिंदु हसरंगा के खिलाफ टेस्ट होगा। दोनों गेंदबाजों ने अब तक शोपीस इवेंट में क्रमश: 8 और 9 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। कीवी बल्लेबाजों को रोकने में दोनों के कंधों पर काफी जिम्मेदारी होगी।

T20 World Cup 2022 का प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए क्लिक करें

न्यूजीलैंड के खिलाफ हसरंगा होंगे महत्वपूर्ण

हसरंगा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 3 ओवर में 53 रन दे दिए थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच सिडनी में होना है और यहां की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है। वह श्रीलंका के लिए काफी अहम होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 3 मैच खेले हैं और 4 विकेट लिए हैं। उनका औसत 16.25 का रहा है।