T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के राउंड -1 के ग्रुप ए में श्रीलंका की टीम ने करो या मरो के मुकाबले में नीदरलैंड को 12 रन से हराकर सुपर-12 में पहुंच गया। टीम को पहले मैच में नामीबिया ने हरा दिया था और वह इस मैच से पहले अंक तालिका में तीसरे नंबर पर थी। बेहतर रन रेट के कारण टीम की सुपर-12 में जगह पक्की हो गई। अब अगले दौर में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी यह नामीबिया बनाम यूएई मैच पर निर्भर करेगा।

जिलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दाशुन शनाका की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। ओपनर कुशल मेंडिस ने टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने लगभग 180 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

श्रीलंका की पारी

पथुन निशांका और मेडिंस की ओपनिंग जोड़ी ने श्रीलंका को धीमी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6.3 ओवर में 36 रन जोड़े। निशांका 21 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। अगली ही गेंद पर धन्नंजय डीसिल्वा आउट हो गए। पॉल वैन मीकेरेन ने दोनों का विकेट लिया। इसके बाद मेंडिस ने चरिथ असलंका के साथ 60 रन की साझेदारी की। असलंका 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंका बनाम नीदलैंड स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें

मेंडिस आखिरी ओवर में आउट हुए

इसके बाद मेंडिस ने भानुका राजपक्षे के साथ 34 रनों की साझेदारी की। राजपक्षे 13 गेंदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान दाशुन शनाका भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेंडिस आखिरी ओवर में आउट हुए। उन्होंने 44 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 79 रन ठोक दिए। नीरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट लिए।

नीदरलैंड की पारी

163 रन के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना पाई। ओपनर मैक्स ओडड के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्कॉट एडवर्ड्स ने 21 और टॉम कूपर ने 16 रन बनाए। श्रीलंका की ओर वनिंदु हसरंगा ने 3 और महेश तीक्ष्ना ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा लहिरू कुमारा और बिनरू फर्नांडो ने 1-1 विकेट लिया।

टी20 वर्ल्ड कप का प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए क्लिक करें

क्या है सुपर-12 में पहुंचने समीकरण

ग्रुप ए के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो श्रीलंका की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर शीर्ष पर पहुंच गई है। नीदरलैंड 3 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है और उसका नेट रन रेट नेगेटिव में चला गया है। नामीबिया की टीम 2 में से एक मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है। उसे आखिरी मैच यूएई से खेलना है। ऐसे में यह मैच काफी अहम हो गया है।

नामीबिया और यूएई के बीच मैच अहम

ग्रुप- ए से आखिरी मैच में यूएई की टीम जीत जाती है तो नीदरलैंड की टीम सुपर-12 क्वालिफाई कर जाएगी, लेकिन ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। नामीबिया की जीत के बाद बेहतर रन रेट वाली टीम सुपर-12 में पहुंच जाएगी और उसका रन रेट पॉजिटिव में है। ऐसे में श्रीलंका से हारकर नीदरलैंड की राह कठिन हो गई है।