T20 World Cup 2022 South Africa vs Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के ग्रुप-2 में सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका ने 104 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 206 के टारगेट के जवाब में 16.3 ओवर में 101 पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के लिए रिले रौसोव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 52 गेंद पर 7 चौके और 7 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। वह 56 गेंदों पर 109 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश ने पावरप्ले में 4 विकेट गंवाए
बांग्लादेश को सौम्य सरकार और नजमुल हुसैन शांतो की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। कगिसो रबाडा के पहले ओवर में 17 रन बने। वेन पार्नेल के ओवर में 9 रन बने। दो ओवर बाद टीम का स्कोर बगैर किसी विकेट 26 रन था। इसके बाद एनरिक नॉर्खिया ने एक ही ओवर में दोनों के आउट किया। सरकार 15 और शांतो 9 रन बनाकर आउट हुए। 5वें ओवर में उन्होंने शाकिब उल हसन को 1 रन पर पवेलियन भेज दिया।
लिटन दास को नहीं मिला साथ
छठे ओवर में अफिफ होसेन आउट को रबाडा ने 1 रन पर पवेलियन भेजा। बांग्लादेश ने पावरप्ले में 4 विकेट पर 47 रन बनाए। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 5 विकेट पर 66 रन हो गया। तबरेज शम्सी ने मेहदी हसन मिराज को पवेलियन भेज दिया। 11वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर मोसादेक हुसैन डक पर आउट हुए। 12वें ओवर में नूरुल हसन को 2 रन पर शम्सी ने पवेलियन भेजा। लिटन दास को शम्सी ने 34 रन पर पवेलियन भेजा। हसन महमदू रन आउट हुए। तस्कीन अहमद को 10 रन पर नॉर्खिया ने आउट किया।
टेंबा बावुमा पहले ही ओवर में आउट हुए
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में ही तास्कीन अहमद ने कप्तान टेंबा बावुमा को पवेलियन भेज दिया। इस मैच में भी बारिश ने बाधा डाली। थोड़ी देर तक मैच रोकना पड़ा। तब साउथ अफ्रीका की टीम ने 5.3 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन बना लिए थे। पावरप्ले में टीम ने 1 विकेट खोकर 63 रन बनाए।
क्विंटन डी कॉक और रिले रोसौव के बीच 168 रन की साझेदारी
क्विंटन डी कॉक और रिले रोसौव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी की और बांग्लादेश के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों के बीच 168 रन की साझेदारी हुई। अफिफ हुसैन ने 15 वें ओवर में डी कॉक को 63 रन पर पवेलियन भेजकर इस तोड़ा। 17वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर शाकिब अल हसन के शिकार बने। एडेन मार्कराम 11 गेंद पर 10 रन बनाकर हसन महमूद का शिकर बने। रोसौव को शाकिब ने आउट किया। डेविड मिलर 2 और वेन पार्नेल 0 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने दो जबकि अफीफ हुसैन और तास्किन अहमद ने एक-एक विकेट लिए।
बांग्लादेश प्लेइंग 11- नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नूरुल हसन, मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।