मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को एशिया कप 2022 चैंपियन श्रीलंका को हराने के बाद नामीबिया को खास तरीके से बधाई दी। नामीबिया ने जिलॉन्ग में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के राउंड वन मैच में अपने ग्रुप ए में श्रीलंका को 55 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। एशिया कप में श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया था, ऐसे में नामीबिया के खिलाफ उसकी हार ने सबको चौंका दिया।

इस बीच दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने नामीबिया को इस ऐतिहासिक जीत पर ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने ट्विट करके लिखा ” नामीबिया ने आज क्रिकेट जगत को बता दिया है…नाम याद रखना!” दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके कहा कि नामीबिया- ” नाम तो सुना ही होगा।” वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने एक मजाकिया वीडियो शेयर करके श्रीलंका की हार पर चुटकी ली।

नामीबिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी उनकी शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 15 ओवर में नामीबिया क् स्कोर 95/6 था, लेकिन टीम ने अंतिम पांच ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और 68 रन बनाए। जान फ्रिलिंक (28 गेंदों में 44 रन) और जे जे स्मिट (16 गेंदों पर 31 *) ने 20 ओवर में अपनी टीम को 163/7 तक पहुंचाने में मदद की।

प्रमोद मदुशन (2/37) श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, चमिका करुणारत्ने और वनिन्दु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया। 164 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम कभी मैच जीतने के रेस में ही नहीं दिखी। केवल कप्तान दशुन शनाका (23 गेंदों में 29) और भानुका राजपक्षे (21 गेंदों में 20 रन) ही कुछ संघर्ष कर पाए और एशियाई चैंपियन सिर्फ 108 रन पर ढेर हो गए और 55 रन से मैच हार गए।

नामीबिया के लिए डेविड विसे (2/16) और बर्नार्ड शोल्ट्ज (2/18) ने शानदार गेंदबाज की। बेन शिकोंगो और जान फ्रिलिंक ने भी दो-दो विकेट लिए, जबकि जेजे स्मिट ने एक विकेट झटका। फ्रिलिंक को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने 44 रन बनाए और गेंद से 26 रन देकर 2 विकेट लिए।