T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो का मैच था। ऐसे में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों फेल रहे। रिजवान को वेन पार्नेल ने पहले ही ओवर में 4 रन पर पवेलियन भेजा दिया। वहीं बाबर छठे ओवर में 15 गेंद पर 6 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हुए।
पाकिस्तानी कप्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा है। वह एक बार फिर फ्लॉप रहे। ऑलराउंडर शादाब खान ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया और प्रोटियाज टीम की कमर तोड़ दी। बता दें कि एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से पाकिस्तान को हार मिली थी। उस मैच में शादाब विलेन बने थे। उस मैच में भानुका राजपक्षे का दो कैच छूटा था। दोनों ही मौकों पर शादाब ने गलती की थी। मैच के बाद उन्होंने हार की जिम्मेदारी ली थी।
अफ्रीका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम 7 ओवर के अंदर 43 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, ऐसा लग रहा था वह बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगी। इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने मोहम्मद नवाज 22 गेंद पर 28 रन के साथ 52 रन की साझेदारी की। नवाज 1 ओवर में आउट हो गए। तब टीम का स्कोर 5 विकेट पर 95 रन था। इसके बाद शाबाद खान क्रीज पर आए और उन्होंने कैमियो खेलकर मैच का रुख पलट दिया।
236.36 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके
शादाब ने सिर्फ 22 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 52 रन बनाए। उन्होंने 236.36 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके। उन्होंने इफ्तिखार के साथ सिर्फ 35 गेंद पर 82 रन की साझेदारी की। इससे पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बना पाया। इसके बाद 24 साल के खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया।
शादाब ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट
शादाब को बाबर ने 8वें ओवर में गेंद थमाई। उन्होंने टेंबा बावुमा 19 गेंद पर 36 रन और एडेन मार्कराम को 14 गेंद पर 20 रन को पवेलियन भेज दिया। प्रोटियाज टीम ने पहले ओवर में ही 1 रन पर क्विंटन डीकॉक का विकेट गंवा दिया था। रिलो रौसोव तीसरे ओवर में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। टीम का स्कोर 2.4 ओवर में 2 विकेट पर 16 रन था। इसके बाद बावुमा और मार्करम ने अफ्रीका को 49 रनों की साझेदारी करके संभाला। पाकिस्तान के लिए खतरनाक दिख रही जोड़ी को शादाब ने न सिर्फ तोड़ा बल्कि दो गेंद में दोनों के पवेलियन भेज दिया।