पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक को नजरअंदाज करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया। हफीज ने कहा कि उन्होंने मलिक को पिछले साल विश्व कप के बाद संन्यास लेने की सलाह दी थी क्योंकि उन्हें पता था कि वे अब पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी इज्जत नहीं होगी।

हफिज ने क्रिकेट पाकिस्तान के चैनल पर कहा, “मैं यह भी नहीं जानता कि उनके 22 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को देखते हुए उन्हें अब उचित विदाई मिलेगी या नहीं। क्योंकि उनके हालिया ट्वीट के बाद कई लोग उनसे नाखुश हैं, जिसमें उन्होंने दोस्ती, पसंद और नापसंद को लेकर टीम में चल रही चीजों को उठाया था।”

संन्यास लेते वक्त मलिक को संन्यास लेने को कहा था

हफिज ने आगे कहा, ” मलिक ने लगभग 21-22 वर्षों तक पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और इतने लंबे समय तक अपने फिटनेस को बनाए रखना शानदार है। जब मैंने संन्यास लिया तो मलिक से भी संन्यास लेने को कहा क्योंकि मैं जानता था कि उनकी इज्जत नहीं होगी क्योंकि यह मेरे मामले में भी स्पष्ट था। मैं समझ था कि वह एक आखिरी मैच चाहते थे, लेकिन क्रिकेट काफी क्रूर है।”

टीम प्रबंधन ने मलिक को विदाई मैच देने की बात नहीं सुनी

हफीज ने कहा कि 2019 विश्व कप के बाद उन्होंने टीम प्रबंधन को मलिक को विदाई मैच देने का सुझाव दिया था, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा, ” उन्होंने मेरे सुझाव पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया, उनके काम को देखते हुए उन्हें एक मैच मिलना चाहिए था। विदाई देने की बात आती है तो हमारा प्रबंधन की हमेशा से पीछे रहा है।”

मलिक विश्व कप में खेलते तो टीम को सीनियर खिलाड़ी मिल जाता

हफीज ने कहा कि अगर मलिक विश्व कप में खेलते तो टीम को सीनियर खिलाड़ी मिल जाता। उन्होंने कहा, “इस बारे में बात न करें कि वह कट या पुल नहीं खेल सकतs, यह मत भूलिए कि उन्होंने 22 साल तक क्रिकेट खेला इसलिए उन्होंने ये शॉट नहीं खेले? हमें समझने की जरूरत है हमें ऐसे क्रिकेटरों की जरूरत है जिनके साथ हम विजेता संयोजन बना सकते हैं चाहे वह 40 का हो या 20।”

बाबर आजम और मुहम्मद रिजवान को दी अहम सलाह

इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हफीज ने आसिफ अली और खुशदिल शाह को वन डेमिंशनल प्लेयर बताया। उन्होंने कहा, “शीर्ष तीन पर बहुत निर्भरता है और मैं बाबर आजम और मुहम्मद रिजवान को सलाह दूंगा कि वे आने वाले मैचों में इंटेंट दिखाएं। यह मैं पहले भी कह चुका हूं, बाबर और रिजवान पाकिस्तान के लिए नंबर एक जोड़ी हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को जीतने और बढ़ने में मदद की है, लेकिन अगर उन्होंने कुछ सुधार करनी है तो वह है इंटेंट।”