T20 World Cup 2022 Schedule: ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2022 रविवार से खेला जाएगा। 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक 29 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी। इनमें से आठ पहले ही सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। फर्स्ट राउंड से चार अन्य टीमें उनके साथ जुड़ेंगी। राउंड-1 में कुल 8 टीमें होंगी।

नामीबिया और श्रीलंका के बीत 16 अक्टूबर को जिलॉन्ग में टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा, जबकि सुपर 12 चरण के पहला मैच सिडनी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इसी दिन अफगानिस्तान-इंग्लैंड की भिड़ंत होगी। इसके बाद रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। यहां आपको टूर्नामेंट के लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी मिलेगी।

ये हैं टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ब्रॉकडकास्टर्स

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के प्रमुख ब्रॉडकास्टर में Star Network, Sky Sports, Fox Sports, ESPN, PTV और Times Internet शामिल हैं। स्टार नेटवर्क के पास भारत, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और मालदीव के टेलीविजन अधिकार हैं, जबकि पीटीवी और एआरवाई डिजिटल नेटवर्क पाकिस्तान में मैचों का प्रसारण करेंगे।

यहां देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

गाजी टीवी और रैबिटहोल पर बांग्लादेश में मैचों का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग करेंगे। स्काई स्पोर्ट्स यूके में मैचों का टेलीकास्ट और स्ट्रीम करेगा। फॉक्स स्पोर्ट्स, चैनल नाइन और कायो पर ऑस्ट्रेलिया में मैच देखने को मिलेगा। विलो टीवी और ईएसपीएन+ पर कनाडा के साथ यूएसए में मैच प्रसारित होगा। यहां हॉटस्टार के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग होगी। भारत में डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम होगी।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल समेत अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

भारत में लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत में आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2022 के सभी मैच रविवार (16 अक्टूबर) से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी। कॉमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी के अलावा स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी। टूर्नामेंट में तीन दिन तीन – तीन मैच होने है। 27 अक्टूबर, 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को तीन-तीन मैच होने हैं। मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 5.30, सुबह 9.30 बजे, दोपहर 12.30, दोपहर 1.30 बजे और शाम 4.30 बजे से होने हैं।