T20 World Cup 2022 ENG vs SL: टी20 वर्ल्ड 2022 के 39वें मैच में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंच गई। श्रीलंका की हार के साथ डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सफर सुपर-12 में ही समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही अंतिम चार में पहुंच चुकी है। सुपर-12 के ग्रुप-1 का यह मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने 142 का टारगेट 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की पारी
जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने अंग्रेजों को अच्छी शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में टीम ने बगैर विकेट के 70 रन बनाए। वानिंदु हसरंगा ने आठवें ओवर में बटलर को 28 रन पर आउट करके पहला झटका दिया। एलेक्स हेल्स को उन्होंने 10वें ओवर में 47 रन पर आउट किया। 10 ओवर में टीम ने 2 विकेट पर 86 रन बनाए। मोइन अली को धनंजय डी सिल्वा ने 1 रन पर आउट किया। सैम कुर्रन को 6 रन पर लाहिरु कुमारा ने आउट किया। 11वें ओवर में हैरी ब्रूक 4 और 14 ओवर में लियाम लिविंगस्टोन 4 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स 36 गेंद पर 42 और क्रिस वोक्स 3 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका की तेज शुरुआत
श्रीलंका को पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने 4 ओवर में 39 रन जोड़कर श्रीलंका को तेज शुरुआत दिलाई। टीम का पहला विकेट चोथे ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। मेंडिस 18 रन बनाकर आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा को सैम कुर्रन ने 9 रन पर आउट किया। टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 80 रन बनाए। चरित असलंका को बेन स्टोक्स ने 8 रन पर आउट किया। श्रीलंका की ओर से लाहिरु कुमारा, वानिंदु हसरंगा और धनंजय डी सिल्वा ने 2-2 विकेट लिए।
इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं
पथुम निसानका 67 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हुए। 18वें ओवर में दसुन शनाका 3 रन बनाकर आउट हुए। भानुका राजपक्षे 22 रन बनाकर 20वें ओवर में आउट हुए। वानिंदु हसरंगा 9 रन बनाकर रन आउट हुए। चमिका करुणारत्ने डक पर आउट हुए। मार्क वुड ने 3 विकेट झटके। श्रीलंका की टीम में एक बदलाव हुआ। चमिका करुणारत्ने की टीम में वापसी हुई। इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इंग्लैंड प्लेइंग 11 – जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, डेविड मालन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
श्रीलंका प्लेइंग 11- पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिथा।
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मैच का बॉल टू बॉल स्कोर देखने के लिए क्लिक करें