टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए जहां दो टीमें आसानी से जीती तो दो टीमों ने कई अनचाहे रिकॉर्ड भी बनाए। कल के पहले मुकाबले में जहां ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह शिकस्त दी।

आपको बता दें दोनों मुकाबले ही लगभग एकतरफा हुए और टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत थोड़ी निराशाजनक रही। पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 118 रन पर सिमट गई और दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 55 रनों पर ही समेट दिया।

दक्षिण अफ्रीका के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड

टी 20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का दूसरा सबसे कम स्कोर

  • 116/9 बनाम भारत, डरबन 2007
  • 118/9 बनाम ऑस्ट्रेलिया, अबु धाबी 2021
  • 122/8 बनाम वेस्टइंडीज, नागपुर 2016
  • 128/7 बनाम न्यूजीलैंड, लॉर्ड्स 2009

वेस्टइंडीज का हुआ बुरा हाल

विंडीज का दूसरा सबसे कम स्कोर

इंग्लैंड के खिलाफ विंडीज के सबसे कम टी20 स्कोर में से तीन आए हैं।

  • 45 बनाम इंग्लैंड, बैसेट्रे 2019
  • 55 बनाम इंग्लैंड, दुबई 2021
  • 60 बनाम पाकिस्तान, कराची 2018
  • 71 बनाम इंग्लैंड, बैसेट्रे 2019

T20 World Cup 2021: ICC के सेलिब्रेशन सॉन्ग पर जमकर नांचीं हार्दिक, चहल, बुमराह और रसेल की पत्नियां, देखें Video

इंग्लैंड ने बनाया ये रिकॉर्ड

मैच की सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए जीतने के मामले में इंग्लैंड ने पांचवी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है।

  • 90 SL v Net, चिटॉगॉन्ग 2014
  • 77 SL v Net शारजाह 2021
  • 74 NZ v Ken डरबन 2007
  • 70 Eng v WI दुबई 2021

टी20 वर्ल्ड कप का सबसे कम स्कोर

  • 39 नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, चिटॉगॉन्ग 2014
  • 44 नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, शारजाह 2021
  • 55 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दुबई 2021
  • 60 न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, चिटॉगॉन्ग 2014
  • 68 आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज, प्रॉविडेंस 2010

फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले दिन शुरुआत को निराशाजनक रही और अब उम्मीद है दूसरे दिन से जब आमने-सामने होंगी एशियाई टीमें। पहला मुकाबला खेला जाएगा श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के बीच और दूसरा वो मुकाबले जिसका पूरी दुनिया इंतजार करती है, भारत बनाम पाकिस्तान।