T20 World Cup Final 2021 NZ vs AUS Playing 11: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में रविवार यानी 14 नवंबर को न्यूजीलैंड का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। कीवी टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार फाइनल में पहुंची है। वह चैंपियन बनने का सपना देख रही होगी।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। कीवी टीम ने आज चोटिल कॉन्वे की जगह टिम सीफर्ट को मौका दिया है। वहीं कंगारू टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है। डेवोन कॉनवे हाथ की चोट के कारण फाइनल से बाहर हो गए हैं।
डेरिल मिशेल की शानदार बल्लेबाजी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक इंग्लैंड को हराया था। ऐसे में जाहिर तौर पर उनकी नजर इस साल अपना दूसरा आईसीसी खिताब हासिल करने पर होगी।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर सभी को गलत साबित कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ रन-चेज में 5 विकेट गंवाने के बावजूद, मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अब तक एक भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है। मतलब दोनों टीमों का लक्ष्य अपने पहले टी20 विश्व कप खिताब पर होगा। ऐसे में दोनों के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
NZ vs AUS, T20 World Cup 2021 Final: यहां देखिए फाइनल मैच का लाइव स्कोर अपडेट
फाइनल मैच में ओस अहम भूमिका निभाएगी। टॉस जीतने वाली टीम हमेशा की तरह गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी न्यूजीलैंड आज टारगेट सेट करती नजर आएगी। न्यूजीलैंड की टीम ने आज चोटिल डेरन कॉन्वे की जगह टिम सीफर्ट को मौका दिया है वहीं कंगारू टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है।