T20 Mumbai 2025: टी20 मुंबई 2025 का फाइनल मुकाबला श्रेयस अय्यर की टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स और सिद्धेश लाड की टीम मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने चिन्मय राजेश सुतार की अर्धशतकीय पारी के दम पर सोबो मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया और टी20 मुंबई 2025 की चैंपियन बनी।
इस मैच के दौरान भारतीय टेस्ट और टी20 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थे जो इस लीग के ब्रांड एम्बेसडर भी थे। फाइनल मैच में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के लिए शानदार पारी खेलने वाले चिन्मय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हर्ष आघव को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला जबकि चिन्मय को बेस्ट बैटर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया तो वहीं शशांक अत्तारदे को बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। साईराज पाटिल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनें।
श्रेयस ने 8 दिन बाद गंवाया एक और फाइनल
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई ने इस मैच में पहले बैटिंग की थी और फिर 20 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन बनाए। जीत के लिए मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स को 158 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाकर हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मैच पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए आरसीबी के हाथों गंवाया था और अब 8 दिन के बाद ही उन्होंने एक और फाइनल मुकाबला गंवा दिया और चैंपियन बनने से चूक गए।
सोबो मुंबई फाल्कन्स की पारी, मयुरेश ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी
सोबो मुंबई ने पहले बैटिंग की थी और ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने 7 जबकि इशान मूलचंदानी ने 20 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर आए श्रेयस बड़ी पारी खेलने से चूक गए और वो 12 रन पर आउट हो गए जबकि अमोघ ने 16 रन बनाए। इसके बाद मयुरेश ने नाबाद 50 रन की पारी खेली जबकि हर्ष ने 28 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए और इन दोनों की पारी के दम पर ये टीम 157 के स्कोर तक पहुंच पाई। मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के लिए वैभव माली ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स की पारी, चिन्मय का अर्धशतक
सोबो मुंबई के खिलाफ इस टीम के कप्तान व ओपनर सिद्धेश लाड ने महज 15 रन की पारी खेली जबकि साहिल ने 12 गेंदों पर 22 रन बनाए। चिन्मय ने टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली और 49 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हो गए। आविश खान न 24 गेंदों पर 38 रन ठोक डाले और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। सोबो मुंबई के लिए दूसरी पारी में कार्तिक मिश्रा और यश ने 2-2 विकेट लिए।