आईपीएल 2023 भले ही खत्म हो चुका है लेकिन टी20 फॉर्मेट में फैंस का मनोरंजन कम नहीं हुआ है। इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट सीरीज में फैंस को हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। रविवार को जॉस बटलर, लिएम लिविंगस्टन और डेरिल मिचेल जैसे सितारों से भरी लंकाशायर को नॉटिंघशायर के खिलाफ हार का सामन करना पड़ा। लिविंगस्टन का ऑलराउंड खेल भी टीम को जीत नहीं दिला सका। दूसरी ओर आरसीबी को एक तरह से धोखा देने वाले विल जैक्स ने भी अच्छा ऑलराउंड खेल दिखाया।

लिविंगस्टन ने दिखाया कमाल का खेल

लंकाशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनए। लिविंगस्टन ने यहां 30 गेंदों में 34 रन बनाए। नॉटिंघमशायर के लिए लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था। उन्होंने 18.5 ओवर में ही महज पांच विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। बल्ले के अलावा लिविंगस्टन ने गेंद से भी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। चार ओवर के अपने स्पेल में उन्होंने दो विकेट लिए जिसमें कॉलिन मुनरो का अहम विकेट भी शामिल था।

विल जैक्स पूरी कर रहे हैं IPL की कसर

वहीं आईपीएल में खेल पाने की कसर विल जैक्स टी20 ब्लास्ट में पूरी कर रहे हैं। विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही विल जैक्स ने चोट के कारण नाम वापस ले लिया था। अब वह टी20 ब्लास्ट में ब्लास्ट कर रहे हैं। सर्रे के इस खिलाड़ी ने अपने ऑलराउंड खेल के दम पर टीम को जीत दिलाई।

जैक्स ने दिलाई टीम को जीत

जैक्स ने पहले चार ओवर के अपने स्पेल में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। केंट की टीम ने इसी कारण केवल 173 रन बनाए। इसके बाद जैक्स ने बल्लेबाजी से भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 21 गेंदों में 30 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। सर्रे ने आखिरी गेंद पर जाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही सर्रे की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने छह में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है।