अबुधाबी में टी10 लीग में इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) ने 5 दिसंबर की रात शेख जायद स्टेडियम में नॉदर्न वारियर्स के खिलाफ मैच में 13 गेंद में पचासा ठोक दिया। उन्होंने सीजन का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह 4 चौके और 8 छक्के की मदद से 19 गेंद में 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉम कोहलर-कैडमोर की पारी की मदद से डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 60 गेंद के मुकाबले को महज 37 गेंद में जीत लिया। डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉदर्न वारियर्स की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 6.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
नॉदर्न वारियर्स की ओर से जेम्स नीशम ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 गेंद में 31 रन बनाए। उन्हें एंड्रयू फ्लेचर ने रन आउट किया। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 18 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और 2 छक्के लगाए। संयुक्त अरब अमीरात के विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चौपड़ा 7 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया।
जीत की हैट्रिक लगा शीर्ष पर पहुंची डेक्कन ग्लैडिएटर्स
डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। वह 6 मैच में 4 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके 8 अंक हैं। दूसरे नंबर पर न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स है। उसके 5 मैच में 8 अंक हैं। मॉरिसविले सैम्प आर्मी (Morrisville Samp Army) के भी 5 मैच में 8 अंक हैं, लेकिन उसका और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) दोनों का नेट रनरेट डेक्कन ग्लैडिएटर्स से कम है।
टॉम कोहलर-कैडमोर का टी20 में है शानदार रिकॉर्ड
इंग्लैंड के केंट में 19 अगस्त 1994 को जन्में विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए हुई नीलामी में नहीं बिके थे। उस समय उनका बेस प्राइस सिर्फ 40 लाख रुपए था। टॉम कोहलर-कैडमोर ने अब तक इंग्लैंड के लिए डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, वह 169 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 29.68 के औसत और 140.59 के स्ट्राइक रेट से 4423 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।
