टी10 लीग (T10 League) के 17वें मुकाबले में क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 22 गेंद में पचासा ठोका। हालांकि, उनकी मेहनत व्यर्थ चली गई और टीम अबुधाबी का पिछले 5 मैच से चला आ रहा जीत का अभियान रुक गया। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में 26 नवंबर 2021 की रात को खेले गए इस मैच में बांग्ला टाइगर्स ने उसे 10 रन से मात दी।

बांग्ला टाइगर्स की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है। वह अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसके 6 मैच में 8 अंक हैं। पहले नंबर पर टीम अबुधाबी है। उसके 6 मैच में 10 अंक हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली बुल्स की टीम है। उसके भी 8 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट बांग्ला टाइगर्स से अच्छा नहीं है।

इस मैच में टीम अबुधाबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली बांग्ला टाइगर्स ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 130 बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अबुधाबी 10 ओवर में 7 विकेट पर 120 रन ही बना पाई। टीम अबुधाबी की ओर से गेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रन बनाए। उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए।

हालांकि, उनके अलावा कप्तान और इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (20 रन, 6 गेंद, 3 छक्के) और फिलिप साल्ट (17 रन, 7 गेंद, 2 चौके, एक छक्का) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। बांग्ला टाइगर्स की ओर से जेम्स फॉकनर ने 2 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए।

उन्होंने अपने पहले ओवर में ही दोनों ओपनर्स पॉल स्टर्लिंग (9 रन, 8 गेंद) और कॉलिन इनग्राम (8 रन, 6 गेंद) को पवेलियन भेज दिया और सिर्फ 4 रन दिए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उनके अलावा बेन्नी हॉवेल ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर और ल्यूक वुड भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

इससे पहले बांग्ला टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ओपनर जोहानसन क्लार्क मैच की दूसरी ही गेंद पर 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। उसके बाद ओपनर हजरतउल्लाह जजाई और विल जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 27 गेंद में 63 रन की साझेदारी की।

विल जैक्स 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 17 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स ने पिछली 4 पारियों में कुल 57 गेंदें खेली हैं और 142 रन बनाए हैं। उनकी जगह आए करीम जानत कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ ली।

टीम का स्कोर जब 7.5 ओवर में 99 रन था, तब जजाई आउट हो गए। जजाई ने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 20 गेंद में 41 रन बनाए। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा रहे फाफ डुप्लेसिस ने इसरू उडाना के साथ मिलकर 8 गेंद में 15 रन की साझेदारी की।

डुप्लेसिस एक चौके और 2 छक्के की मदद से 8 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। उडाना ने एक छक्के की मदद से 9 गेंद में 14 रन बनाए। टीम अबुधाबी की ओर से अहमद दानियाल, मर्चेंट डि लैंगे (Marchant de Lange), लियाम लिविंगस्टोन, नवीन उल-हक, डैनी ब्रिग्स (Danny Briggs) एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।