टी10 लीग (T10 League) 2022 का 7वां मैच दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) और टीम अबुधाबी (Team Abu Dhabi) के बीच खेला गया। इस मैच में गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी गई, लेकिन मैच टाई हो गया। दिल्ली बुल्स की हार टालने में पाकिस्तान (Pakistan) के अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) और वेस्टइंडीज (West Indies) के हरफनमौला (All-Rounder) खिलाड़ी कीमो पॉल (Keemo Paul) ने अहम भूमिका निभाई।
इमाद वसीम और कीमो पॉल ने अंतिम 12 गेंद में 28 रन जोड़े। अबुधाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में 25 नवंबर 2022 की रात खेले गए मुकाबले में टीम अबुधाबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम अबुधाबी ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली बुल्स की टीम ने भी 10 ओवर में 5 विकेट पर 120 रन बनाकर मुकाबला टाई (TIE) करा लिया।
टीम अबुधाबी (Team Abu Dhabi) की शुरुआत खराब रही। उसने 19 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए। कप्तान क्रिस लिन (Chris Lynn) 7 गेंद में 4 रन ही बना पाए। एलेक्स हेल्स (Alex Hales) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह 6 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विकेटकीपर जेम्स विंसे (James Vince) और ब्रैंडन किंग (Brandon King) ने अगली 47 गेंद में 101 रन ठोक दिए। जेम्स विंसे एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रैंडन किंग ने नाबाद 64 रन बनाए। किंग ने 27 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए।
दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) की शुरुआत अच्छी रही थी। विकेटकीपर टॉम बैंटन (Tom Banton) और रिले रोसौव (Rilee Rossouw) ने पहले विकेट के लिए 16 गेंद में 37 रन की साझेदारी की। रिले रोसौव 9 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर टॉम बैंटन भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 10 गेंद में 19 रन की पारी खेली।
जॉर्डन कॉक्स ने 12 गेंद में 18 और टिम डेविड ने 12 गेंद में 20 रन बनाकर टीम को जीत की राह पर लाने की कोशिश की। इसके बाद कीमो पॉल ने 2 छक्के की मदद से 7 गेंद में 16 रन ठोके। हालांकि, वह नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। इमाद वसीम 2 चौके और एक छक्के की मदद से 9 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान ड्वेन ब्रावो एक गेंद में एक रन ही बना पाए।