T10 Cricket League 2018 Live Score, Raj vs Pun Dream11 Team, PKT vs MAR Team Dream11 Today Match, Playing 11, Live Cricket Score: शारजाह में खेले जा रहे टी10 लीग मुकाबले में 28 नवंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला राजपूत्स बनाम पंजाबी लीजेंड्स के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला पखतूंस बनाम मराठा अरबियंस के बीच रात 9 बजे से खेला जाएगा। ये दोनों ही मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस मुकाबले में मोहम्मद शहजाद का धमाल देखने को मिल सकता है तो वहीं पंजाबी लीजेंड्स की तरफ से इविन लुईस की धमाकेदार इनिंग भी देखने को मिल सकती है। अंक तालिका के हिसाब से देखें तो राजपूत की टीम ने तीन मुकाबलों में से एक मुकाबले जीते हैं वहीं पंजाबी की टीम ने भी तीन में से एक मुकाबला जीता है। वहीं पखतूंस की टीम 3 में से 2 मुकाबले जीतकर ग्रुप ए के शीर्ष में है वहीं मराठा की टीम ने तीन में से सिर्फ एक मुकाबला ही जीता है। ऐसे में इन दोनों ही मुकाबलों में इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
आज इस टूर्नामेंट में कुल 2 मैच खेले जाने हैं। फैंस इन मुकाबलों को लेकर काफी उत्सुक लग रहे हैं। 10-10 ओवरों के इस टूर्नामेंट में जिस कदर चौके और छक्के बरस रहे हैं, वो दर्शकों का बखूबी मन लुभा रहे हैं।
शफीकुल्ला शफीक , आंद्रे फ्लेचर,कॉलिन इंग्राम, कैमरून डेलपोर्ट, शाहिद अफरीदी (सी), लिआम डॉसन, मोहम्मद इरफान, आरपी सिंह, सोहेल खान, डेविड विल्ले, शारफुद्दीन अशरफ
पंजाबी लीजेंड्स अपनी टीम में इविन लुईस, उमर अकमल, ल्यूक रोन्ची,जहीर खान, हसन खान, प्रवीण कुमार, मिशेल मैकक्लेनाघन, अनवर अली, लिआम प्लंकेट, क्रिस जॉर्डन और टॉम मूरस को स्थान दे सकता है।
मराठा अरेबियंस की टीम में हजरतुल्ला जजाई, एलेक्स हेल्स, ब्रेंडन टेलर, नजीबुल्लाह, रशीद खान, ड्वेन ब्रावो, जेम्स फॉल्कनर, रोलोफ वैन, रिचर्ड ग्लेसन, एस बद्रीनाथ और जहीर खान को मौका दिया जा सकता है।
राजपूत की टीम में मोहम्मद शहजाद, ब्रेंडन मैकुलम, रिती रॉसौव, बेन डंक, कार्लोस ब्रैथवाइट, रोहन मुस्तफा, सईध शिरजाद, टायलल मिल्स, कयस अहमद, करीम जनत समेत ओशन थॉमस को मौका दिया जा सकता है।