वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच इस वक्त 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। रविवार को इस सीरीज का पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां पाकिस्तान ने विरोधी टीम को 143 रनों से मात दी। इस मैच में वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर वीरा सैमी पर्माल को इतनी गंभीर चोट लगी कि उन्हें स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। आपको बता दें कि वीरा सैमी पर्माल का यह इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में डेब्यू मैच था और इसी मैच में उन्हें टखने में गंभीर चोट लग गई।

दरअसल, पहली पारी में 10वें ओवर में पर्माल ही गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने जब इस ओवर की चौथी गेंद फेंकी तब उनका बायां पैर मुड़ गया और उनका टखना गंभीर रूप से चोटिल हो गया। वह दर्द के कारण खड़े नहीं हो पा रहे थे, जिसके बाद मदद के लिए स्टाफ मेंबर्स आए और उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर ले गए। बता दें कि इस मैच में 10वें ओवर में ही उन्हें पहली बार गेंदबाजी करने का मौका मिला था और वह महज 4 गेंदें ही फेंक सके। 28 वर्षीय क्रिकेटर पर्माल वेस्ट इंडीज की तरफ से 6 टेस्ट मैच और 7 वनडे मैच खेल चुके हैं।

सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतते हुए वेस्ट इंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 203 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हुसैन तलत ने बनाए। उन्होंने 41 रन बनाए। वहीं फखर जमान ने 39 रन, सरफराज अहमज ने 38 रन और शोएब मलिक ने 37 रन बनाए। वहीं 204 रन बनाने के मकसद से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम के क्रिकेटर्स ज्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं सके। पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों का बल्ला कमाल दिखाने में नाकाम रहा और पूरी टीम महज 60 रनों पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने इस मैच में टी-20 के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की। इससे पहले साल 2007 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने केन्या को 170 रनों के अंतर से हराया था।