Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार टीम का ऐलान कर दिया गया और टीम का उप-कप्तान वैभव सूर्यवंशी को बनाया गया है। वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन (239 रन) बनाने वाले बैटर रहे। अब वैभव का जलवा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिलेगा।

वैभव को बनाया गया टीम का उप-कप्तान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में बिहार की टीम को एलीट ग्रुप बी में रखा गया है और वैभव इस टीम के ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन पर सबकी नजरें टिकी रहने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान सकीबुल गनी को ही बनाया गया है जो रणजी ट्रॉफी में भी बिहार के कप्तान हैं। बिहार की टीम में आयुष लोहारुका को भी शामिल किया गया है जिन्होंने इस सीजन में कई शतक अपनी टीम के लिए लगाए हैं।

Australia Open 2025: लक्ष्य सेन बने चैंपियन, फाइनल में युशी तनाका को हराकर जीता टाइटल; 38 मिनट में मैच किया खत्म

इस टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिसमें वैभव, सकीबुल और आयुष के अलावा मंगल महरौर, आकाश राज, विपिन सौरभ, अतुल प्रकाश जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। बिहार की टीम अपना पहला मैच इस सीजन में चंडीगढ़ के खिलाफ खेलेगी और ये मैच ईडन गार्डन में 26 नवंबर को खेला जाएगा।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार की टीम

वैभव सूर्यवंशी (उप-कप्तान), सकीबुल गनी (कप्तान), आयुष लोहारुका, मंगल महरौर, पीयूष कुकर सिंह, आकाश राज, बिपिन सौरभ, अतुल प्रकाश, सूरज कश्यप, भानु कुमार, खालिद आलम, आमोद यादव, नवाज खान, मलय राज, मोहम्मद इजहार।

सचिन बाहर, संजू सैमसन कप्तान, बड़े भाई को भी अजहरुद्दीन, सलमान के साथ टीम में किया गया शामिल; देखें पूरा स्क्वाड