भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) 2021-22 घरेलू सत्र में प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के साथ सभी आयु वर्ग के घरेलू टूर्नामेंटों का आयोजन करेगा। बीसीसीआई के कार्यक्रम में मौजूदा सत्र में कुल 2127 मैचों का आयोजन प्रस्तावित है। इसमें रणजी ट्रॉफी के मैच 16 नवंबर से शुरू होंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के होने के कुछ दिन बाद यानी 20 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट होगा।
कोरोना वायरस महामारी के कारण बीसीसीआई को पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था और इस दौरान किसी भी आयु वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया था। इस साल हालांकि पूर्ण घरेलू सत्र होगा। इसमें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 20 अक्टूबर से शुरू होगी और विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप अगले साल 23 फरवरी से खेली जाएगी।
बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘मौजूदा सत्र 21 सितंबर (2021) से सीनियर महिला एकदिवसीय लीग के साथ शुरू होगा। इसके बाद 27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी आयोजित की जाएगी।’ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल इस साल 12 नवंबर को खेला जाएगा।
प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक होगा। विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। बयान के मुताबिक, ‘बीसीसीआई खिलाड़ियों और इसमें शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए घरेलू सत्र की मेजबानी करने को लेकर आश्वस्त है।’
रणजी ट्रॉफी नौ-नौ टीमों के दो एलीट ग्रुप और सी और प्लेट ग्रुप (मुख्यत: पूर्वोत्तर की टीमें) के साथ खेली जायेगी जिनमें 10-10 टीमें होंगी। उम्मीद है कि एलीट ग्रुप में अंकों के हिसाब से शीर्ष पांच टीमें क्वार्टरफाइनल में जगह बनायेंगी जबकि ग्रुप सी से दो और प्लेट ग्रुप की शीर्ष टीम अंतिम आठ की अन्य टीमें होंगी।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए ग्रुप समान रहेंगे, जबकि मुश्ताक अली टी20 के पांच ग्रुप होंगे। इसमें दो ग्रुप सात-सात टीमों, जबकि तीन ग्रुप 8-8 टीमों के होंगे। बीसीसीआई सितंबर से नवंबर के बीच वीनू मांकड ट्रॉफी (राष्ट्रीय अंडर-19 एकदिवसीय) और अंडर-19 चैलेंजर्स ट्रॉफी का आयोजन कराएगा ताकि अगले साल होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए सफेद गेंद फॉर्मेट के संभावित खिलाड़ियों का चयन कर सके। तीन दिवसीय कूच बिहार ट्रॉफी इन दोनों टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद ही शुरू होगी।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘भारत की अंडर-19 टीम के लिये कोर संभावित खिलाड़ियों का चयन वीनू मांकड और इसके बाद होने वाली चैलेंजर्स ट्रॉफी से होगा। अगर कूच बेहार ट्रॉफी में कोई बेहद शानदार प्रदर्शन करता है तो उसे बाद में शामिल कर लिया जाएगा।’ महिलाओं का अंडर-19 और लड़कों का अंडर-19 टूर्नामेंट (विजय मर्चेंट ट्रॉफी) भी अंडर-23 ग्रुप टूर्नामेंट के साथ इस साल आयोजित किया जाएगा।
घरेलू सत्र में 2127 मैच खेले जाएंगे जैसे 2019-20 सत्र में कराए गए थे, लेकिन इस सत्र में भी ईरानी कप, दलीप ट्रॉफी (अंतर-क्षेत्रीय प्रथम श्रेणी) या देवधर ट्रॉफी नहीं कराई जाएगी। वहीं घरेलू क्रिकेटर्स के लिये मैच फीस बढ़ाने का भी एक प्रस्ताव है लेकिन राशि पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
फिलहाल उन्हें प्रत्येक प्रथम श्रेणी मैच के 1.4 लाख रूपये, लिस्ट ए और टी20 मैचों के 35,000 रुपए मिलते हैं, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को इस राशि का आधा हिस्सा मिलता है। पता चला है कि प्रत्येक दिन की मैच फीस को बढ़ाकर 50,000 से 60,000 रुपये के बीच किया जा सकता है लेकिन इस प्रस्ताव को बीसीसीआई की आम सभा की मंजूरी चाहिए।