SMAT Haryana vs Jharkhand Final Cricket Match LIVE Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में करीब 125 मुकाबले खेले जाने के बाद अब दो टीमें फाइनल मैच खेलने को तैयार हैं। फाइनल मुकाबला गुरुवार को झारखंड और हरियाणा के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। यानी इस बार एक नया विजेता मिलने वाला है।
HAR vs JHA Final LIVE Streaming: Watch Here
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के इतिहास में अभी तक 17 सीजन में कभी झारखंड या हरियाणा की टीम चैंपियन नहीं बनी है। अब इशान किशन की कप्तानी में झारखंड के पास इतिहास रचने का मौका है। वहीं हरियाणा के अंकित कुमार भी झारखंड को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार होंगे। ऐसे में रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े सभी सवालों के जवाब:-
- झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
- झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला गुरुवार 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
- झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
- झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
- झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
- झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू हो जाएगा।
- झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण या लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
- झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण टीवी पर नहीं आएगा लेकिन इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर की जाएगी।
T20 World Cup 2026: 100 से 10 हजार रुपये तक, जानें टी20 वर्ल्ड कप के इन मैचों का टिकट प्राइस
दोनों टीमों के स्क्वाड
झारखंड: इशान किशन (कप्तान,विकेटकीपर), विरट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकुल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्ण, विकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर, अमित कुमार, उत्कर्ष सिंह।
हरियाणा: अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधू, आशीष सिवच, यशवर्धन दलाल (विकेटकीपर), समंत जाखर, पार्थ वत्स, सुमित कुमार, अंशुल कम्बोज, अमित राणा, इशांत भारद्वाज, विवेक नरेश कुमार, अनुज थकराल, अर्पित राणा, भुवन रोहिल्ला, मयंक शांडिल्य, युवराज योगेंद्र सिंह, युजवेंद्र चहल।
