Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश का सामना आंध्रा के साथ हुआ। इस मैच में यूपी को रिंकू सिंह और विपराज ने मिलकर जीत दिलाई तो वहीं इस जीत के बाद भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

इस मैच में यूपी ने टॉस जीता था और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यूपी के सामने पहली पारी में आंध्रा की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में यूपी ने जीत के लिए मिले टारगेट को 19 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच को 4 विकेट से जीत लिया।

रिंकू सिंह और विपराज ने यूपी को दिलाई जीत

इस मैच में रिंकू सिंह ने अपनी टीम के लिए 22 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से नाबाद 27 रन की पारी खेली जबकि विपराज ने उनका पूरा साथ दिया और उन्होंंने 8 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 27 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। यूपी की तरफ से ओपनर करन शर्मा ने 31 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों के साथ 48 रन की शानदार पारी खेली।

इससे पहले पहली पारी में आंध्रा की तरफ से केएस भरत बतौर ओपनर नहीं चल पाए और 4 रन बनाए तो वहीं एसडीएनवी प्रसाद ने 22 गेंदों पर नाबाद 34 रन की पारी खेली। कप्तान रिकी भुई ने भी 23 रन बनाए जबकि केवी श्रीकांत ने भी नाबाद 27 रन की पारी खेली। यूपी के लिए कप्तान भुवी और विपराज ने 2-2 विकेट लिए जबकि मोहसिन खान और शिवम मावी को एक-एक सफलता मिली।

इस बीच साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 के अंतर से जीत लिया। इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।