IPL Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के पहले दिन हरियाणा के चार खिलाड़ी 28.50 करोड़ रुपये में बिके जिसमें युजवेंद्र चहल 18 करोड़, हर्षल पटेल 8 करोड़, मोहित शर्मा 2.20 करोड़ जबकि निशांत सिंधू 30 लाख शामिल रहे। इन चार खिलाड़ियों ने नीलामी के दूसरे दिन यानी सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ टूर्नामेंट 2024 में अपनी टीम हरियाणा के लिए तगड़ा प्रदर्शन करते हुए टीम को 175 रन से जीत दिला दी।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ टूर्नामेंट 2024 के ग्रुप सी के मुकाबले में हरियाणा का सामना अरुणाचल प्रदेश के साथ हुआ। इस मचै में हरियाण ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और फिर 20 ओवर में 2 विकेट पर 255 रन का विशाल स्कोर बना डाला। इसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 17 ओवर में 80 रन पर आउट हो गई और इस टीम को 175 रन से हार मिली।

निशांत सिंधू का शतक

आईपीएल 2025 की नीलामी में हरियाणा के ओपनर बल्लेबाज निशांत सिंधू को गुजरात टाइटंस ने 30 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा और इसके दूसरे दिन ही उन्होंने गजब की पारी खेल डाली। निशांत ने 48 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए और इस दौरान 4 छक्के और 11 चौके भी लगाए। वहीं हिमाशू राणा ने भी इस मैच में शानदार पारी खेली और 4 छक्के 11 चौकों की मदद से 45 गेंदों पर 91 रन की पारी खेल डाली। कप्तान अंकित कुमार ने 44 रन बनाए।

हर्षित राणा ने लिए 5 विकेट

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हरियाणा के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटके तो वहीं युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी 3 ओवर में 23 रन देकर 2 सफलता हासिल की। इन तीनों खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 की नीलामी मे अच्छा दाम मिला। चहल को इस बार 18 करोड़ में पंजाब ने जबकि हर्षल को 8 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा जबकि मोहित शर्मा को 2.20 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा।