सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (SMAT 2024)में शुक्रवार (29 नवंबर) को झारखंड ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 27 गेंद के अंदर टारगेट चेज कर दिया। इशान किशन ने 23 गेंद पर 334 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए। अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 93 रन बनाए। झारखंड़ ने 94 रन के टारगेट को 4.3 ओवर में हासिल कर लिया।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने इशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 23 गेंदों पर 9 छक्के और 5 चौके लगाए। उनके अलावा उत्कर्ष सिंह ने 6 गेंद पर 13 रन की पारी खेली। इस तरह से झारखंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाजी की बात करें तो 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
अरुणाचल प्रदेश के 11 नंबर के बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन
अरुणाचल प्रदेश के लिए 11वें नंबर के बल्लेबाज अक्षय जैन ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए। ओपनर टेची डोरिया ने 13 रन बनाए। दीपक, टीएनआर मोहित और तेना तेती ने 12-12 रन बनाए। झारखंड के लिए अनुकूल रॉय 4 और रवि कुमार यादव ने 3 विकेट लिए। उत्कर्ष सिंह और विकाश सिंह ने 1-1 विकेट लिए।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: हार्दिक पंड्या ने फिर एक ओवर में ठोके 4 छक्के
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेल रहे हार्दिक पंड्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 3 दिन में दूसरी बार 1 ओवर में 4 छक्के लगाए। त्रिपुरा के खिलाफ पंड्या ने 23 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। क्रुणाल पंड्या की अगुआई वाली बड़ौदा ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। बड़ौदा ने त्रिपुरा को 7 विकेट से हराया। (पूरी खबर पढ़ें)