Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 में मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे अजिंक्य रहाणे का बल्लेबाज खूब चल रहा है। रहाणे बिल्कुल बदले-बदले से दिख रहे हैं और इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। रहाणे इस नई जिम्मेदारी के दवाब में नहीं दिख रहे हैं और वो अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाने में सफल हो रहे हैं। इस टूर्नामेंट में मुंबई की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई का सामना बड़ोदा के साथ शुक्रवार को होगा।
रहाणे ने ठोकी कप्तान बनने की दावेदारी
मुंबई के सेमीफाइनल में पहुंचाने में रहाणे ने भी अहम भूमिका निभाई है। रहाणे ने अब तक 7 मैच खेले हैं और लगभग हर मैचों में उन्होंने रन बनाए हैं। रहाणे आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में केकेआर के द्वारा खरीदे गए थे, और अपनी इस बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने इस टीम के कप्तान पद के लिए भी दावेदारी ठोक दी है। रहाणे के पास कप्तानी का भी अनुभव है और उन्होंने जिस तरह का दम दिखाया है उससे संभव है कि उन्हें केकेआर का अगला कप्तान भी शायद बना दिया जाए।
रहाणे के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 में प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे सामान्य तौर पर धीमी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और टेस्ट प्रारूप के लिए उन्हें परफेंक्ट माना जाता है, लेकिन मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है वो सच में हैरान करने वाला है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 7 मैचों की 6 पारियों में 334 रन बनाए हैं। यही नहीं उनका स्ट्राइक रेट भी गजब का है जो 167.83 का है साथ ही उनका औसत 55.66 का है। रहाणे ने इन 6 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए हैं और इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 14 छक्के भी जड़े हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर अब तक का 95 रन है।
इस बीच आपको बता दें कि रोहित शर्मा को नंबर 6 पर क्यों करनी चाहिए बल्लेबाजी और वो रन बनाने में क्यों सफल नहीं हो रहे हैं इसके बारे में चेतेश्वर पुजारा ने बताया। उन्होंने रोहित को बल्लेबाजी संबंधी कुछ टिप्स भी दिए।