सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) के नॉकआउट मुकाबले 26 जनवरी से खेले जाएंगे। पहले क्वार्टरफाइनल में कर्नाटक का मुकाबला पंजाब से होगा। लीग चरण 19 जनवरी को पूरा हुआ था। कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, बड़ौदा, बिहार और राजस्थान ने अंतिम-8 में अपना स्थान पक्का किया है। 26 जनवरी को दो क्वार्टर फाइनल और 27 जनवरी को 2 क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।

पहला मैच कर्नाटक और पंजाब के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से होगा। कर्नाटक की कमान करुण नायर और पंजाब की कमान मनदीप सिंह के पास है। शाम 7 बजे से दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच यहीं पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले 27 जनवरी को मोटेरा स्टेडियम पर ही खेले जाने हैं। तीसरा मैच हरियाणा-बड़ौदा और चौथा क्वार्टरफाइनल मैच बिहार-राजस्थान के बीच खेला जाएगा।

Syed Mushtaq Ali Trophy, PUN vs KAR Live: जानिए पंजाब-कर्नाटक के बीच हो रहे क्वार्टरफाइनल मैच के लाइव अपडेट्स

टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 29 जनवरी को मोटेरा स्टेडियम में होने हैं। पहला सेमीफाइनल दोपहर 12 बजे और दूसरा सेमीफाइनल शाम 7 बजे से खेला जाएगा। 31 जनवरी को इसी मैदान पर शाम को 7 बजे से फाइनल में आमने-सामने होंगी।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग: नॉकआउट मैच स्‍टार स्‍पोट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखे जा सकेंगे। हिन्‍दी, इंग्लिश सहित कई भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जाएगा। अगर आप मोबाइल पर ही मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर जा सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल में हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा। साथ ही सबस्‍क्रप्‍शिन चार्ज भी देना होगा।