सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में बड़ौदा ने पंजाब को 25 रन से हरा दिया। बड़ौदा के कप्तान केदार देवधर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) में खेले गए इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
बड़ौदा ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 160 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन ही बना पाई। बड़ौदा का अब फाइनल में 31 जनवरी को तमिलनाडु से मुकाबला होगा। बड़ौदा की इस जीत में कार्तिक काकाडे का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने पहले बल्लेबाजी के दौरान शानदार अर्धशतक लगाया। बाद में एक ओवर गेंदबाजी की और 5 रन देकर एक विकेट भी चटकाया।
केदार देवधर और कार्तिक की पारियों की बदौलत बड़ौदा अंतिम आठ ओवर में 85 रन जोड़ने में सफल रहा। बाद में लुकमान मेरिवाला (28 रन पर तीन विकेट) और निनाद राठवा (18 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से आसान जीत दर्ज की। पंजाब की ओर से कप्तान मनदीप सिंह नाबाद 42 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे जबकि गुरकीरत सिंह मान ने 39 रन बनाए।
पंजाब की टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी। टीम की शुरुआत खराब रही और मेरिवाला ने चौथे ओवर में 21 रन के स्कोर तक ही उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों प्रभसिमरन सिंह (15) और अभिषेक शर्मा (05) को पवेलियन भेज दिया। गुरकीरत ने एक छोर संभाला लेकिन राठवा ने अनमोलप्रीत सिंह (15) और रमनदीप सिंह (06) को पवेलियन भेजकर पंजाब का स्कोर 14वें ओवर में चार विकेट पर 70 रन कर दिया। बाबा शफी पठान ने गुरकीरत को आउट करके पंजाब की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी। पंजाब को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 75 रन की दरकार थी और टीम इस लक्ष्य से काफी दूर रही।
पंजाब को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा था। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लुकमान मेरीवाला ने उन्हें बोल्ड कर दिया। अभिषेक 7 गेंद में 5 रन ही बना पाए। उनकी जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह क्रीज पर आए थे। अभिषेक जब आउट हुए तब पंजाब का स्कोर 6 रन था।
बड़ौदा की ओर से कप्तान केदार देवधर और कार्तिक काकाडे ने अर्धशतक लगाए। केदार 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें संदीप शर्मा ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। केदार ने आउट होने से पहले कार्तिक के साथ 65 गेंद में 93 रन की साझेदारी की। केदार ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
कार्तिक काकाडे 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहे। अतिति सेठ ने 3 गेंद में नाबाद 9 रन बनाए। कार्तिक काकाडे ने 19वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सिद्धार्थ कौल के ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ अपनी फिफ्टी पूरी की। पंजाब की ओर से संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्केंडे ने एक-एक विकेट लिए।
केदार देवधर ने 17वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सिद्धार्थ कौल के ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ अपनी फिफ्टी पूरी की। दूसरे विकेट के रूप में विष्णु सोलंकी पवेलियन लौटे। वह 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक मार्कंडे की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हुए। उन्होंंने आउट होने से पहले 2 चौके की मदद से 12 गेंद में 12 रन बनाए। वह जब आउट हुए तब टीम के खाते में 57 रन जुड़े थे।
मयंक मार्केंडे ने ही सातवां ओवर फेंका था। उस ओवर की तीसरी गेंद पर विष्णु सोलंकी ने चौका जड़ा था। उन्होंने अगली गेंद पर एक रन लिया था। इसके साथ ही बड़ौदा का अर्धशतक पूरा हो गया। बड़ौदा की ओर से कप्तान केदार देवधर और निनाद राठवा ने पारी की शुरुआत की।
पंजाब की ओर से संदीप शर्मा पहला ओवर लेकर आए। निनाद राठवा पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। सिद्धार्थ कौल ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर निनाद को बोल्ड किया। निनाद ने 3 चौके की मदद से 15 गेंद में 15 रन बनाए।
पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। देखें वीडियो
पंजाब की टीम की अगुआई मनदीप सिंह कर रहे हैं। वहीं, बड़ौदा की कमान केदार देवधर के हाथों में है। इस मैच के विजेता की 31 जनवरी को तमिलनाडु के साथ फाइनल में भिड़ंत होगी। कुछ घंटे पहले खेले गए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया है।
पंजाब ने 26 जनवरी को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं बड़ौदा ने तीसरे क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 8 विकेट से हराया था। उस मैच में उसे आखिरी ओवर में 18 रन की जरूरत थी। विष्णु सोलंकी ने आखिरी 3 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका जड़कर मैच बड़ौदा की झोली डाल दिया था।
पंजाब : अभिषेक शर्मा, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), मनदीप सिंह (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, मयंक मारकंडे, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह।
बड़ौदा: केदार देवधर (कप्तान), स्मित पटेल (विकेटकीपर), विष्णु सोलंकी, अभिमन्यु राजपूत, निनाद राठवा, अतित सेठ, भानु पनिया, बाबाशफी पठान, लुकमान मेरीवाला, भार्गव भट्ट, कार्तिक काकडे।