Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 Schedule, Teams, Time Table, Fixtures, Squad, Start Date: भारतीय घरेलु टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 10वां सीजन 21 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। ये सीजन 9 नई टीमों के साथ और बड़ा और बेहतर होगा। इस टूर्नामेंट में 37 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें पांच अलग-अलग पूल में बांटा जाएगा। तीन ग्रुप में सात-सात टीमें होगी बाकि बचे हुए ग्रुप में आठ-आठ टीमें। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा। इस दौरान 10 से भी ज्यादा मैदानों में 140 टी20 मैच खेले जाएंगे। हर ग्रुप की पहली दो टीम सुपर लीग मुकाबलों के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस राउंड में क्वालीफाई करने वाली दस टीमें दो पूल में विभाजित किया जाएगा। इन दोनों पूल में जो टीम शीर्ष पर आएंगी वे एक दूसरे से फाइनल मैच खेलेंगी।

ग्रुप ए – आंध्र प्रदेश, झारखण्ड, नागालैंड, मणिपुर, जम्मू और कश्मीर, केरल और दिल्ली

ग्रुप बी – हिमाचल प्रदेश, तमिल नाडु, विदर्भ, गुजरात, बिहार, राजस्थान, मेघालय

ग्रुप सी – रेलवे, सिक्किम, सौराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, गोवा एंड मुंबई

ग्रुप डी – ओडिसा, बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, हरियाणा, छत्तीसगढ़ एंड कर्नाटक

ग्रुप ई – हैदराबाद, पुदुच्चेरी, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, बड़ोदरा, सर्विसेज, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिक्य रहाणे सैयद मुश्ताक अली घरेलू टी20 टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करेंगे। रहाणे के सात मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी खेलते दिखेंगे।शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे। इसके अलावा मुंबई में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड और आदित्य तारे जैसे कई युवा खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे।

मुंबई – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी साव, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, सूर्य कुमार यादव, आकाश पारकर, एकनाथ केकर, धुरमिल मटकर, शम्स मुलानी, शुभम रंजन, तुषार देशपांडे और रोयस्टन डियाज।

वहीं तमिल नाडु की कप्तान रविचंद्र अश्विन करते नज़र आएंगे – आर अश्विन, एमएस वाशिंगटन सुंदर, एन जगदीशन, सी हरि निशांत, एम. शाहरुख खान, बी इंद्रजीत, आर विवेक, टी नटराजन, एम मोहम्मद, जे कौशिक, आर साइ किशोर, एम अश्विन, एनएस चतुर्वेद, विजय शंकर, वीए डेविडसन और अभिषेक तंवर।

छत्तीसगढ़ – हरप्रीत सिंह (कप्तान), अजय मंडल, ऐश्वर्य मौर्य, अमनदीप खरे, अतुल पाल, भिमा राव, इयान कॉस्टर (विकेट कीपर), पंकज राव, पवनदीप सिंह, ऋषभ तिवारी, शाकिब अहमद, शशांक चंद्राकर, शिवेन्द्र सिंह, शुभम सिंह, विशाल सिंह कुशवाह

उत्तराखंड – रजत भाटिया(कप्तान), करनवीर कौशल, वैभव पंवार, अवनीश सुधा, संयम अरोड़ा, सौरभ रावत, विजय शर्मा, हिमांशु बिष्ट, सन्नी राणा, सन्नी कश्यप, दीपक धपोला, गिरीश रतूड़ी, रोहित डंगवाल, शिवम खुराना, गौरव सिंह।

बंगाल – टीम: मनोज तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, विवेक सिंह, ऋतिक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, शाहबा अहमद, प्रदीप प्रमाणिक, कनिष्क सेठ, अशोक डिंडा, सयान घोष, इशान पोरेल, प्रयास रे बर्मन और अयान भट्टाचार्जी.