सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शनिवार (12 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के बीच मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने शानदार पारी खेली, जिसके दम मेजबान दिल्ली ने 51 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज कर ली। सार्थक ने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला था। इतना ही नहीं सार्थक के पास आईपीएल मैच का अनुभव तक नहीं है बावजूद इसके उनका सेलेक्शन दिल्ली की टी20 में हुआ। इसके बाद मामला काफी विवादों में भी रहा था। यहां तक कि चयन समिति के तीन सदस्यों अतुल वासन, हरि गिडवानी और रॉबिन सिंह जूनियर पर प्रतिभाओं को नजरअंदाज कर रसूखदार लोगों के बेटों को टीम में जगह देने के आरोप तक लगे। हालांकि सार्थक का यह प्रदर्शन आलोचकों को कुछ हद तक शांत करने में कारगर हो सकता है।
इस मैच में पवन नेगी की कप्तानी में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत (51) के अर्धशतक की मदद से दिल्ली ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के उत्तर क्षेत्र के मैच में जम्मू कश्मीर को हराकर नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी।
फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर जम्मू कश्मीर को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और उसे निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 100 रन ही बनाने दिए। जम्मू कश्मीर के तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिसमें कप्तान परवेज रसूल ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से नेगी ने 27 रन देकर तीन जबकि कप्तान प्रदीप सांगवान और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए।
दिल्ली ने पंत के अर्धशतक और सार्थक रंजन के 31 रन की मदद से 11.3 ओवर में दो विकेट पर 104 रन बनाकर चार अंक हासिल किए। इस जीत के बाद दिल्ली के तीन मैचों में आठ अंक हो गए हैं और वह बेहतर रन गति के कारण उत्तर क्षेत्र से शीर्ष पर पहुंच गई है।
पहले तीन टी20 में बनाए महज 10 रन: सार्थक ने अपने करियर में महज 4 टी20 मैच खेले हैं। इस मैच से पहले खेले गए तीन मैचों में उन्होंने क्रमश: 3, 2 और 5 ही रन बनाए थे। वहीं बात अगर लिस्ट-ए में खेले गए इकलौते मैच की करें तो सार्थक ने उसमें 37 रन जुटाए हैं।