न्यूजीलैंड के साथ खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज में अब 2-0 से आगे हो गया है। एक बार फिर इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई। विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में केएल राहुल के इस प्रदर्शन से कप्तान कोहली और कोच खुश हैं लेकिन कुछ दिग्गज इसे खतरे के रूप में देख रहे हैं।

टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने तलवार की धार पर चलने जैसा करार दिया। किरमानी ने इस मैच से पहले भाषा से बातचीत के दौरान कहा कि हुल इस वक्त एक विकेटकीपर की जरूरत को पूरा कर रहे हैं लेकिन यह उनके साथ-साथ भारतीय टीम के लिए भी तलवार की धार पर चलने जैसा है।

उन्होंने कहा कि राहुल एक बेहतर खिलाड़ी हैं और वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन, विकेटकीपिंग एक विशेषज्ञता वाला काम है जिसमें जरा सी गलती टीम के लिए भारी पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि अगर केएल राहुल को चोट लग गई तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा। वहीं, धोनी के टीम में वापसी के सवाल का जवाब देते हुए किरमानी ने कहा कि उनकी खामोशी समझ से परे है। उन्होंने कहा कि वह एक महान कप्तान और खिलाड़ी हैं उन्हें बताना चाहिए कि वह पिछले छह महीने से मैदान पर क्यों नहीं उतरे। (एजेंसी इनपुट के साथ)