तालकटोरा तरणताल में बाबा गंगानाथ दिल्ली तैराकी प्रतियोगिता में कई रेकार्ड टूटे। चैंपियनशिप में सात राज्यों के आठ सौ से ज्यादा तैराकों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में 25 नए रेकार्ड बने। महिलाओं के 50 मीटर फ्री स्टाइल में अंतरराष्ट्रीय तैराक जेनिफर कोनर्स ने नए मीट रेकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों के वर्ग में राहुल टोकस ने स्वर्ण पदक जीता। लड़कियों के 50 मीटर बैकस्ट्रोक का स्वर्ण पदक कोमल सेजवाल ने जीता तो लड़कों के वर्ग के 50 मीटर बटरफ्लाई में माडर्न स्कूल के तैराक नामिश वर्मा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। आस्ट्रेलियाई उच्चायोग के अधिकारी साइमन ओकनार, प्राद्यौगिकी महाराजा सूरजमल संस्थान के अध्यक्ष एसपी सिंह, क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र टोकस, सचिव चंद टोकस और आयोजन सचिव सौमेंदर टोकस ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए।