ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की। पहलवान राहुल अवारे ने यहां 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को कुश्ती की 57 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में गोल्ड जीता। उनके अलावा 74 किलो ग्राम वर्ग में सुशील कुमार ने भी देश को स्वर्ण पदक दिलाया। इनके अलावा किरण ने भारत को रेसलिंग में ब्रान्ज अपने नाम किया। बबीता कुमारी को हालांकि आज रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। रेसलिंग में आज भारत को कुल 2-3 गोल्ड मेडल की उम्मीद है।
CWG 2018 DAY 8 UPDATES:
–सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया। ये इस कॉमनवेल्थ में भारत को 14वां गोल्ड मेडल है।
-भारतीय रेसलर किरण ने भारत के लिए रेसलिंग में तीसरा में मेडल जीता। 67 किलोग्राम भार वर्ग में किरण ने कांस्य पदक अपने नाम किया है।
–राहुल अवारे ने भारत के लिए 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। राहुल के लिए ये कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड है। कॉमनवेल्थ 2018 में भारत के लिए ये 13वां गोल्ड मेडल है।
–महिला कुश्ती के 53 किलोग्राम वर्ग में बबीता फोगाट ने सिल्वर मेडल जीता। कनाडा कि डायना वेकर ने उन्हें फाइनल मुकाबले में मात दी। डायना ने कुल 4, जबकि बबीता ने 3 बाउट जीती।
-भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और रुत्विका गाडे ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। रियो ओलम्पिक-2016 में रजत पदक जीतने वाली सिंधु ने स्थानीय खिलाड़ी सुआन यु वेंडी चेन को 21-15, 21-9 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
-भारत के विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन ने टेबल टेनिस के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए इस जोड़ी को हालांकि मुकाबला नहीं करना पड़ा क्योंकि इनकी विपक्षी जोड़ी सियेरा लियोने के अर्नेस्ट जोम्बला और युसिफ मानसारे ने इन्हें वॉक ओवर दे दिया।
-भारत की तीन मिश्रित युगल की जोड़ियों ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अचंता शरत कमल और मौमा दास ने राउंड-16 में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के मैक्बेथ डेविड और कैली सिबले को जोड़ी को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
– तेजस्विनी के बाद अंजुम मौदगिल अपने आखिरी चरण के बाद अंत तक 16वें स्थान पर रहीं। उन्होंने 98.3, 98.9, 97.9, 101.8, 101.8 और 103.5 शॉट के साथ कुल 602.2 अंक हासिल किए।
– तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर राइफल प्रोन में जीता सिल्वर। उन्होंने 102.1, 102.4, 103.3, 102.8, 103.7, 104.6 के साथ कुल 608.9 का कुल स्कोर बनाया। इसमें सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे वेलसो 621.0 के साथ पहले पायदान पर रहीं।
– भारत की स्टार खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने महिला सिंगल क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सुआन-यू चैन को 21-15, 21-9 से हराया।
– 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल चल रहा है। इसमें तेजस्विनी सावंत ने पहली श्रृंखला में 102.1 की शूटिंग की है, जबकि अंजुम मौदगिल ने 98.3 की शूटिंग की है।
– भारत के प्रणव जैरी चोपड़ा और उनकी महिला जोड़ीदार एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने बैडमिंटन के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर के डैनी बावा क्रिस्नांटा और जियां यिंग क्रिस्टल वोंग को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर की जोड़ी को 21-19, 21-13 से मात दी। यह मैच 34 मिनट तक चला।
– फ्री स्टाइल महिला पहलवान भारत किरण गुरुवार को 76 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई हैं। किरण को सेमीफाइनल में नाइजीरिया की ब्लेसिंग ओनेयेबुची ने मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ उन्होंने अपना रजत पदक पक्का कर लिया है। किरण ने क्वार्टर फाइनल में कैमरून की डेनियल सिनो गुएमेडे को 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
– महिलाओं में 53 किलोग्राम भारवर्ग में बबीता कुमारी ने जीत हासिल करते हुए अगले दौर में कदम रखा लिया है। बबीता ने कैरारा स्पोटर्स एरेना के मैट-ए पर खेले गए मुकाबले में नाइजीरिया की बोस सैमुए को मात दी है।
– भारत के राहुल अवारे पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। राहुल ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को कड़े मुकाबले में 12-8 से मात देकर फाइनल में जगह बनाने के साथ ही अपना रजत पदक पक्का कर लिया है। राहुल ने इससे पहले अपने दोनों मुकाबलों में तकनीकी तौर पर जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया था।