एशिया कप 2023 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए सूर्यकुमार यादव को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि आगामी विश्व कप में यह खिलाड़ी भारत के लिए खेलता हुआ जरूर दिखेगा। संजय का मानना है कि सूर्यकुमार यादव विश्व कप में भारत के लिए जरूर खेलेंगे। बता दें कि सूर्यकुमार यादव एशिया कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाएं हैं। श्रेयस, केएल और इशान किशन के होते हुए उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पा रही।
भारतीय पारी को गति दे सकते हैं सूर्यकुमार- मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है कि सूर्यकुमार यादव के अंदर जो बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत है उसे देखते हुए विश्व कप में वह मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए जरूर दिखेंगे। मांजरेकर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की बैटिंग एबिलिटी भारतीय पारी को एक नई गति दे सकती है। अगर भारत को विश्व कप से पहले अपनी स्थिति को परखना है तो आप एशिया कप में सूर्यकुमार को एक मौका तो जरूर देना चाहेंगे। साथ ही इसमें भी कोई संदेह नहीं कि सूर्यकुमार यादव विश्व कप में भी भारत के खेलते हुए दिखेंगे।
वनडे में सूर्यकुमार का औसत 25 से भी कम
संजय मांजरेकर ने कहा कि सोचिए वर्ल्ड कप के किसी मैच में लगभग 18 ओवर बचे हैं और आपके 8 विकेट हाथ में हैं तो ऐसी स्थिति में सूर्यकुमार यादव आपको 28 गेंद में 60 रन बनाकर दे सकते हैं और जो कि एक मैच जिताने वाली पारी हो सकती है। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव अभी टी20 इंटरनेशनल में शीर्ष पर हैं, लेकिन वनडे में वह अभी तक संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। वनडे में उनका औसत 25 से भी कम का है। 26 मैचों में उन्होंने केवल 511 रन बनाए हैं।
वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार को मिली है यह भूमिका
इन आंकड़ों के बाद भी सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। उन्हें टी20 में उनके प्रदर्शन की बदौलत ही वनडे में जगह दी गई है। एशिया कप से पहले उन्हें कप्तान और कोच की तरफ से यही भूमिका दी गई है कि आपको डेथ ओवर्स में जाकर खेलना है और अपनी टीम के लिए वही करना है जो आप टी20 में करते हैं। टी20 में सूर्यकुमार यादव का औसत 46.02 का और स्ट्राइक रेट 173 के करीब का है।