भारतीय टी20 टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव IPL 2025 में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं। इस सीजन में उनकी शानदार बल्लेबाजी ने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। हर मैच में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्या ने अपनी टीम को छठे खिताब की ओर मजबूती से अग्रसर किया है। इस बीच, सूर्यकुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट साझा की है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। फैंस इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है।

सूर्या की भावुक पोस्ट ने जीता दिल

सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए एक खास और भावनात्मक अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनके पिता, अशोक कुमार यादव, हाल ही में अपनी पेशेवर जिंदगी से रिटायर हुए हैं। खबरों की मानें तो अशोक कुमार यादव BARC (भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र) में एक कुशल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। इस खास मौके पर सूर्या ने अपने पिता और परिवार के साथ कुछ यादगार तस्वीरें पोस्ट कीं और एक हृदयस्पर्शी कैप्शन लिखा।

उन्होंने लिखा कि मेरे पहले सुपरहीरो, मेरे मार्गदर्शक और जिंदगी की प्रेरणा… आपकी एक शानदार पारी अब पूरी हुई है। आपने हर किरदार को बखूबी निभाया। एक साधारण इंसान, जिसने हमें असाधारण जिंदगी दी। आपने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। आज हम गर्व के साथ कहना चाहते हैं कि आपकी हर उपलब्धि हमें प्रेरित करती है। अब समय है एक नई पारी की, पिताजी, जो थोड़ी सुकून भरी होगी।

IPL 2025 में सूर्या का बल्ला बोला

IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा। वह ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान पर काबिज हैं। 14 मैचों में 71.11 की औसत और 167.97 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 640 रन ठोक डाले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले हैं। खास बात यह है कि यह मुंबई इंडियंस के किसी बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इतना ही नहीं, सूर्या ने हर मैच में कम से कम 25 रन बनाए, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है।

सूर्यकुमार यादव की यह शानदार फॉर्म और उनके पिता के लिए यह भावुक संदेश फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मैदान पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मैदान के बाहर उनका यह भावनात्मक पक्ष उन्हें और भी खास बनाता है।