ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम की कमान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने इस सीरीज के पहले ही मैच में कंगारू टीम को 2 विकेट से हरा दिया था और अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार को तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को मिली हार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब हारी हुई भारतीय टीम से पीएम नरेंद्र मोदी खुद मिलने आए तो उन्होंने क्या कुछ कहा।
खेल में जीत-हार होती रहती है
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि फाइनल मैच में जब भारत को कंगारू टीम के हाथों हार मिली उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी जी ड्रेसिंग रूम में आए और हर खिलाड़ियों से मिले और सभी खिलाड़ियों से बात की। उन्होंने कहा कि खेल में इस तरह की चीजें (जीत-हार) होती रहती है और जब देश के पीएम और लीडर आपसे ऐसी बातें कहते हैं तो आप प्रेरित होते हैं और आत्मविश्वास से भर जाते हैं। सूर्यकुमार यादव से पहले मो. शमी ने भी कहा था कि पीएम ने जिस तरह से हमारा हौसला बढ़ाया वह काफी भावुक कर देने वाला पल था और इससे हम सबमें आत्मविश्वास आया और ड्रेसिंग रूम का माहौल भी हल्का हुआ।
कंगारू टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बारे में भी बात करते हुए कहा कि हम आगामी आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और अगले साल टी20 विश्व कप उसी तरह खेलेंगे जैसे इस बार खेले थे और हमें अगले साल इसे जीतने की उम्मीद है। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने कंगारू टीम के खिलाफ भारत के लिए पहली बार टी20 प्रारूप में कप्तानी की थी और पहले ही मैच में उन्हें जीत मिली। यही नहीं उन्होंने 80 रन की अच्छी पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। वह बतौर कप्तान अपने डेब्यू टी20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय बने और इससे पहले यह कमाल जसप्रीत बुमराह ने किया था।